शनिवार को दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में पत्रकारों के लिए दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज व प्रकाश जावड़ेकर के अलावा कुछ बीजेपी नेताओं ने भी हिस्सा लिया. AAP ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने मीडिया कर्मियों को दिवाली की बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया से उनका पुराना रिश्ता रहा है. कभी दिवाली मिलन समारोह में मीडिया वालों के लिए कुर्सियां लगाया करते थे. आज मिलन समारोह में हिस्सा ले रहा हूं.
प्रधानमंत्री बनने के बाद मीडिया से सीधे पहली बार मुखातिब होते हुए मोदी ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता फैला कर मीडिया ने इस पुरानी सोच को बदलने में मदद की है कि हर काम की जिम्मेदारी केवल सरकार की होती है. पुराने दिनों को याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘मैं भी कभी यहां आपके इंतजार में कुर्सियां लगाया करता था. कुछ वर्ष पूर्व आप लोगों से बहुत ही गहरा नाता रखता था मैं. वे दिन भी कुछ और थे. खुल कर बातें होतीं थीं, काफी दोस्ताना संबंध रहा आपसे और उसका लाभ मुझे गुजरात में भी मिला.’
मीडिया से फिर से वैसा नाता बनाने का संकेत देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं भी कुछ रास्ता खोज रहा हूं कि आपसे वो पुराना नाता और अधिक गहरा, और अधिक व्यापक कैसे बने. समय का सदुपयोग कभी-कभी आपके साथ भी कैसे हो. इसका रास्ता कुछ दिनों में मिल जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘ऐसा होने से आपको मीडिया के जरिए से समझने की बजाय रू-ब-रू समझने से ज्यादा फायदा होगा. बहुत सी चीजें जो आप लिख नहीं पाते हैं लेकिन आपसे बातचीत से बहुत सी चीजें निकलती हैं. सिर्फ इन्फॉर्मेशन नहीं मिलती बल्कि कभी कभार दृष्टि भी मिलती है और यह बहुत मूल्यवान है.’
उन्होंने कहा, ‘आपने कलम को ही झाड़ू में कनवर्ट कर दिया, मैं समझता हूं यह बहुत बड़ी सेवा है. केवल पीएम के हाथ में झाड़ू ले लेने से ऐसा नहीं होने वाला था.’
उन्होंने कहा, ‘आपमें से कई 15-20 साल से कॉलम लिख रहे होंगे लेकिन सफाई पर शायद पहली बार लिखा होगा. 80 प्रतिशत लेखों में सरकार की आलोचना भी हुई कि ऐसा कैसे होगा, इसके लिए व्यवस्था क्या की गई है, कूड़ा कहां डालेंगे.’ उन्होंने कहा, 'इस आलोचना के बावजूद जिस बात से दुनिया भर में देश की छवि को गहरी चोट पंहुचती हो ..लेकिन मेरे प्रयास और संपर्क नहीं करने के बावजूद सफाई के अभियान में आपने ने जो मदद की है. देश का मीडिया भी देश को बदलने में कितनी बड़ी भूमिका निभा सकता है, इसका यह उत्तम उदाहरण है.'
उन्होंने कहा, 'देश के मीडिया की इस भूमिका से सरकारों को भी जागना पड़ रहा है. बड़ी बात यह है कि कोई आर्टिकल या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का कवरेज ऐसा नहीं है जिसने नागरिकों को सीधे प्रेरित करने का प्रयास नहीं किया हो. वर्ना आज़ादी के बाद माहौल बन गया था कि सब कुछ सरकार करेगी. लेकिन अब माहौल बन रहा है कि हम सब मिल कर करेंगे.’
इस अवसर पर इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. समारोह संपन्न होने पर मोदी मंच से नीचे उतर कर सभी मीडियाकर्मियों से व्यक्तिगत रूप से मिले.
इनपुट-भाषा