प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. पीएम मोदी ने कहा कि दुश्मन देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम रुकेंगे नहीं बल्कि और तेज गति से आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस समय देश की भावनाएं अलग हैं, सेना सीमा पर पराक्रम दिखा रहा है.पीएम ने ये बातें NAMO ऐप के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश एक है हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना है जिससे सेना का मनोबल घटे. हमें ये बताना होगा कि देश किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि देश की भावना एक अलग स्तर पर है. देश का वीर जवान सीमा पर अपना पराक्रम दिखा रहा है. पूरा देश आज एक है और हमारे जवानों के साथ कड़ा है. दुनिया आज हमारे इच्छाशक्ति को देख रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमें सेना के जवानों पर भरोसा है. हमें कुछ भी ऐसा नहीं करना है कि जिससे उनके मनोबल को आंच आए. जब दुश्मन भारत को अस्थिर करने की साजिश करता है तो उनका एक मकसद यह भी होता हमारी गति रुक जाए.
उन्होंने कहा कि हर भारतीय को दीवार बनकर खड़ा होना है. उन्हें दिखाना है यह देश नहीं रुकेगा. हम सब पराक्रमी भारत के नागरिक हैं. हमें देश की सुरक्षा के लिए दिन रात एक करना होगा है. विकास की नई उचाईं को छुना है. जवान हैं तो हम हैं.
पीएम ने कहा कि हमारा देश नई नीति और नई रीति के साथ अपनी क्षमताओं का विस्तार करने में जुटा है. भारत का युवा आज उत्साह में है. देश के किसान से लेकर जवान तक हर किसी को विश्वास मिला है कि नामुमिकन अब मुमकिन है. देश का हर नागरिक अधिक से अधिक योगदान के लिए आगे आ रहा है. एक राष्ट्र के नाते हमारे लिए इससे अच्छी बात नहीं हो सकती है. खुद पर और सरकार पर विश्वास यही हमारी पूंजी है.