पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक ही कार्यक्रम में साथ-साथ दिखे. मनमोहन सिंह ने असहिष्णुता का मुद्दा उठाया, लेकिन मोदी ने अब भी चुप्पी नहीं तोड़ी. मौका था दिल्ली इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के उद्घाटन का.
मनमोहन बोले- बिना आजादी के शांति नहीं
मनमोहन ने कहा कि देश का माहौल चुनौतीपूर्ण है. किसी को अपने विचार जाहिर करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. असहिष्णुता की घटनाओं की हर एक सही व्यक्ति ने निंदा की है. बिना आजादी के शांति नहीं है और बिना शांति के आजादी नहीं है.
10,500 करोड़ का कालाधन पता चला
कालाधन वापस लाने के मुद्दे पर लगातार विपक्ष की आलोचना का सामना कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विदेशों में भारत का 10,500 करोड़ रुपये का कालाधन पता चल चुका है.
पीएम बोले- जनधन खातों में 26000 करोड़ रुपये जमा हुए
पीएम मोदी ने दावा किया कि जनधन योजना के तहत खोले गए खातों में अब तक 26 हजार करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि एक-एक रुपये का अधिकतम मूल्य हासिल किया गया और हमारे गरीबों का अधिकतम सशक्तीकरण हुआ.
राजस्व बढ़ा, ब्याज दरें कम
मोदी ने कहा कि राजस्व बढ़ा है और ब्याज दरें कम हुई हैं. घाटा घटा है और रुपया स्थिर है. विश्व अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है, लेकिन भारत की सफलता का राज हमारी अच्छी नीतियां हैं. जनधन योजना ने गरीबों को इलेक्ट्रॉनिक भुगतान करने के काबिल बनाया है.
कृषि में भी किए कई सुधार
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने कृषि क्षेत्र में भी कई सुधार किए हैं, क्योंकि आज भी देश की बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है. उन्होंने बताया कि अब सरकार यूरिया की यूनिवर्सिल नीम कोटिंग की ओर बढ़ रही है. सॉइल हेल्थ कार्ड हर किसान की जमीन की स्थिति बताया है.