scorecardresearch
 

पाटीदारों के गढ़ में बोले पीएम मोदी- राजकोट से मेरी राजनीति की शुरुआत हुई है

तीन देशों की यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री गुरुवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने राजकोट में रोड शो किया. इसके साथ ही वह प्रदेश के अलग-अलग हिस्‍सों में अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. इस वर्ष मोदी की यह चौथी गुजरात यात्रा है. गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement
X
गुजरात दौरे पर हैं पीएम
गुजरात दौरे पर हैं पीएम

Advertisement

तीन देशों की यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री गुरुवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने राजकोट में रोड शो किया. राजकोट में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 40 साल बाद कोई पीएम राजकोट आया है. राजकोट की मेरे दिल में खास जगह है. मेरे राजनीति की शुरुआत गुजरात से हुई है.

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की जिम्मेदारी सिर्फ उनके परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे समाज की है. आजादी के 70 साल के बाद भी साइन लैंग्वेज हिंदुस्तान के हर राज्य में अलग-अलग है. दिव्यांग जनों के इस भाषा में भी भेद था. इसलिए पूरे देश में दिव्यांग कहीं जाता था और कुछ समझता था तो उसे समझने के लिए कोई इंटरप्रेटर नहीं था. हमने एक कानून बनाया और देश के सभी बालकों को एक साइन लैंग्वेज सिखाया जाए, इसकी व्यवस्था थी. यह काम बहुत छोटा लगता है, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण है.

 इसके साथ ही वह प्रदेश के अलग-अलग हिस्‍सों में अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. इस वर्ष मोदी की यह चौथी गुजरात यात्रा है. गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement

इसके पहले सुबह उन्होंने इस दौरान उन्होंने साबरमती आश्रम में संबोधन भी किया. मोदी ने यहां गौरक्षा पर लगातार देशभर में हो रही हिंसा पर कड़ा संदेश दिया, तो वहीं लगातार देशभर भीड़ के द्वारा हो रही हिंसा पर भी दुख जताया. पीएम मोदी ने इस दौरान एक वाकया भी सुनाया, जिसे सुनाते वक्त वह काफी भावुक हो गए थे. मोदी ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया.

हवाई अड्डे तक रोडशो का आयोजन

प्रधानमंत्री राजकोट जाकर दिव्यांगों को जरूरी उपकरण बांटेंगे. प्रदेश के मंत्री ने बताया था कि राजकोट में कार्यक्रम के बाद मोदी आजी बांध जाएंगे, जहां वह नर्मदा के जलावतरण का स्वागत करेंगे. यह बांध सौनी (सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई) परियोजना के तहत नर्मदा के जल से भरा जाएगा.बांध से स्थानीय हवाई अड्डे तक पीएम मोदी रोडशो कर रहे हैं. शाम को वह गांधी नगर रवाना हो जाएंगे. भाजपा के अनुसार, शुक्रवार को मोदी उत्तरी गुजरात के अरावली जिले के मोदासा जाएंगे, जहां वह 552 करोड़ रुपये की लागत से दो जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह वहां एक अनौपचारिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

साबरमती आश्रम मना रहा 100वीं वर्षगांठ

प्रधानमंत्री का गृह प्रदेश होने के कारण यहां के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करना बीजेपी के लिए जरूरी है. भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मोदी गुरुवार सुबह साबरमती आश्रम पहुंचे जो इस वर्ष अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है. आश्रम में उन्होंने महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement