scorecardresearch
 

जब एक छात्र ने रूसी राष्ट्रपति से पूछा सवाल, पुतिन बोले- जवाब देना कठिन

भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एक छात्र ने ऐसा सवाल पूछ लिया, जो उनको भी कठिन लगा. हालांकि उन्होंने उस सवाल का जवाब दिया.

Advertisement
X
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी (क्रेडिट- ट्विटर)
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी (क्रेडिट- ट्विटर)

Advertisement

भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आईटीसी मौर्य में आयोजित इंडो-रसिया बिजनेस समिट में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान पुतिन और पीएम मोदी ने भारतीय और रूसी छात्रों के एक समूह से मुलाकात की और बातचीत की.

इस बीच एक छात्र ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पूछा कि आपको किस वैज्ञानिक ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया? इस पर पुतिन ने कहा कि इस सवाल का जवाब देना कठिन काम है, लेकिन यहां अहम यह है कि किस वैज्ञानिक ने मानवता के लिए काम किया. विज्ञान बेहद महत्वपूर्ण विषय है.

जब एक रूसी छात्र ने पुतिन से सवाल किया कि BRICS के साथ स्पेश कॉरपोरेशन प्रोग्राम के बारे में आप क्या सोचते हैं? इस पर रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि हमने इस क्षेत्र में सहयोग के लिए प्लेटफॉर्म बनाया है.

Advertisement

वहीं, इंडो-रसिया बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के नेतृत्व में भारत और रूस के रिश्ते नई ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं. हम खुद भी एक-दूसरे से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. साथ ही पिछले साल दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे किए. इस 70 साल की लंबी यात्रा में दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी मित्रता और आत्मीयता मजबूत हुई है.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में बदलाव आना सामान्य बात है, लेकिन भारत और रूस की दोस्ती कभी नहीं बदली. दोनों देशों के साथ सद्भाव की गंगा हमेशा रही है. दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में उद्योग जगत ने अहम भूमिका निभा रहा है. भारत के साथ रूस का व्यापार लगातार बढ़ रहा है. रूसी कंपनियों को भारत में निवेश करने में सहूलियत हो, इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement