scorecardresearch
 

UN में सुषमा के भाषण की पीएम ने की तारीफ, शिवसेना ने कहा- कोई फायदा नहीं

संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. मोदी ने कहा कि सुषमा स्वराज ने यूएन महासभा में वैश्विक मुद्दों को बेहद प्रभावी ढंग से उठाया है.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने भाषण में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. उन्होंने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर खूब निशाना साधा. अपने भाषण पर कश्मीर मुद्दा उठाकर उन्होंने कहा कि मैं पूरी दृढ़ता और विश्वास के साथ कहना चाहूंगी कि पाकिस्तान यह सपना देखना छोड़ दे, जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा.

उन्होंने कहा कि हमने हर बार पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन हमें उरी और पठानकोट मिले. उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके अपने घर शीशे के बने हों, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. मोदी ने कहा कि सुषमा स्वराज ने यूएन महासभा में वैश्विक मुद्दों को बेहद प्रभावी ढंग से उठाया है.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सुषमा स्वराज के भाषण की तारीफ की और उन्होंने ट्वीट किया कि सुषमा जी ने यूएन में भारत के नजरिए को बेहतर तरीके से रखा.

सुषमा के भाषण पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत की विदेश मंत्री ने यूएन के मंच से ही यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के प्रस्तावों का अनादर किया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने पूछा है, 'अगर कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है तो यह UNSC के एजेंडे में क्यों है?'

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सुषमा के भाषण की तारीफ करते हुए कहा है कि यह अच्छी तरह से ड्राफ्ट और लिखा हुआ स्पीच था. सुषमा स्वराज ने कड़ा संदेश दिया है और यह भारत के लिए फायदेमंद है.

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'मैं नहीं मानता कि यूएनजीए में इस स्पीच से पाकिस्तान पर कोई फर्क पड़ेगा. भारत हर बार पाकिस्तान का सीधे तौर पर नाम लेने से बचता रहा है जबकि पाकिस्तान प्रत्यक्ष तौर पर भारत का नाम लेता है और हमें चुनौती देता है. आज यूएनजीए की कोई परवाह नहीं करता. आप पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते. मेरा मानना है कि हमें भाषा से ज्यादा बम से जवाब देना चाहिए.'

Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सुषमा स्वराज के भाषण की तारीफ की.

Advertisement
Advertisement