विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने भाषण में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. उन्होंने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर खूब निशाना साधा. अपने भाषण पर कश्मीर मुद्दा उठाकर उन्होंने कहा कि मैं पूरी दृढ़ता और विश्वास के साथ कहना चाहूंगी कि पाकिस्तान यह सपना देखना छोड़ दे, जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा.
उन्होंने कहा कि हमने हर बार पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन हमें उरी और पठानकोट मिले. उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके अपने घर शीशे के बने हों, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए.
संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. मोदी ने कहा कि सुषमा स्वराज ने यूएन महासभा में वैश्विक मुद्दों को बेहद प्रभावी ढंग से उठाया है.
Congrats to EAM @SushmaSwaraj for a firm, effective & fine articulation of a wide range of global issues at #UNGA. https://t.co/9ZgwAbfPDr
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सुषमा स्वराज के भाषण की तारीफ की और उन्होंने ट्वीट किया कि सुषमा जी ने यूएन में भारत के नजरिए को बेहतर तरीके से रखा.
Sushma ji presented India's viewpoint very well at UNGA. Congratulations to her
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 26, 2016
सुषमा के भाषण पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत की विदेश मंत्री ने यूएन के मंच से ही यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के प्रस्तावों का अनादर किया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने पूछा है, 'अगर कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है तो यह UNSC के एजेंडे में क्यों है?'
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सुषमा के भाषण की तारीफ करते हुए कहा है कि यह अच्छी तरह से ड्राफ्ट और लिखा हुआ स्पीच था. सुषमा स्वराज ने कड़ा संदेश दिया है और यह भारत के लिए फायदेमंद है.
Daring voice of Indian Pride in #UNGA #SushmaSwaraj Di 👏👏 One of the finest orator of Indian Politics.
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 26, 2016
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'मैं नहीं मानता कि यूएनजीए में इस स्पीच से पाकिस्तान पर कोई फर्क पड़ेगा. भारत हर बार पाकिस्तान का सीधे तौर पर नाम लेने से बचता रहा है जबकि पाकिस्तान प्रत्यक्ष तौर पर भारत का नाम लेता है और हमें चुनौती देता है. आज यूएनजीए की कोई परवाह नहीं करता. आप पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते. मेरा मानना है कि हमें भाषा से ज्यादा बम से जवाब देना चाहिए.'
#SushmaSwaraj made it clear that there will be no compromise on Jammu & Kashmir which is an integral part of India.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) September 26, 2016
Why did EAM forget to place Pak sponsored terrorist attacks in Gurdaspur,Udhampur & 2attacks in Pompore in UN?Modi Govt placating Pak still?
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2016
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सुषमा स्वराज के भाषण की तारीफ की.
संयुक्त राष्ट्र संघ #UNGA में संतुलित, तर्कपूर्ण एवं प्रभावशाली वक्तव्य के लिए सुषमा स्वराज जी को बधाई. https://t.co/H5e2pMjgTl
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 26, 2016