'मैं आने वाले रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सभी सोशल साइट्स से हटने का विचार कर रहा हूं. आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा.' पीएम मोदी ने रात 8.56 मिनट पर जैसे ही इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी, ट्विटर पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने उनसे अनुरोध करते हुए कहा है कि वो ऐसा ना करें. वहीं कई लोगों ने यह भी कहा है कि आप ऐसा नहीं कर पाएंगे.
जाहिर है सोशल साइट्स पर पीएम मोदी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. केवल ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख फॉलोअर्स हैं. द स्किन डॉक्टर नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा, कितने रिट्वीट करूं जिससे कि आप यह विचार छोड़ देंगे.
Modiji how many retweets for you to drop this idea?
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) March 2, 2020
अंकित जैन नाम के एक यूजर ने फिल्म कुछ-कुछ होता है का एक शॉट पोस्ट किया है और लिखा है तूसी ना जाओ.
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
नरेंद्र मोदी फैन नाम के एक यूजर ने लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मैं आपकी वजह से ही ट्विटर पर आया, आप ही एक मात्र कारण थे, और आज मेरा सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाला मोदी फैन पेज बन चुका है, सर प्लीज ट्विटर ना छोड़े, We Love You Modiji.'
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मे आपकी वजह से ही ट्विटर पर आया, आप ही एक मात्र कारण थे, और आज मेरा सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाला मोदी फैन पेज बन चुका है, सर प्लीज ट्विटर ना छोड़े, We Love You Modiji.
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) March 2, 2020
गब्बर नाम के एक यूजर ने लिखा, 'आह, अब टिकटॉक पर फोकस रहेगा.'
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
व्योम श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा, 'सर जी, आपके भी एग्जाम आ गए क्या?'
Sir ji, aapke bhi exams aagye Kya? :)
— Vyom Srivastava (@VyomSrivastava4) March 2, 2020
सागर ने लिखा है, 'नहीं हो पाएगा, मैं खुद तीन-चार बार कोशिश कर चुका हूं.'
पीएम मोदी के ट्वीट के बाद से #NoSir, #NarendraModi और #modiji ट्रेंड कर रहा है. 14 हजार ट्वीट की वजह से ट्विटर पर #NoSir नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि 11 हजार ट्वीट की वजह से #NarendraModi नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं 2,807 ट्वीट की वजह से #modiji नंबर तीन पर ट्रेंड कर रहा है.
जाहिर है पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ने का एक नया रास्ता तैयार किया है. जिसके बाद बाकी के राजनीतिक दलों ने भी उनके तरीके को अपनाया. आज के दौर में ऐसी कोई पार्टी नहीं है जो सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं है.
और पढ़ें- PM मोदी छोड़ सकते हैं FB, Twitter, Instagram, जानिए कितने हैं फॉलोअर्स
याद कीजिए, लोकसभा चुनाव के दौरान जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' नारे को बुलंद किया था. जिसके बाद पीएम मोदी ने सोशल साइट्स का इस्तेमाल करते हुए इसी शब्द को अपना कवच बना लिया और 'मैं भी चौकीदार' नाम से कैंपेन शुरू कर दिया.
नतीजा यह हुआ कि बीजेपी के सभी मंत्री, सांसद, मुख्यमंत्री समेत उनके फॉलोअर्स ने इसी कैंपेन को आगे बढ़ाते हुए अपने अकाउंट पर 'मैं भी चौकीदार' शब्द को जोड़ लिया. इसके बाद जो कुछ हुआ वो पूरा विश्व जानता है.
पीएम मोदी की सोशल साइट्स पर लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनके इस ट्वीट पर पिछले एक घंटे में 35 हजार लोगों ने कमेंट किया है, 19 हजार लोगों ने रिट्वीट किया है और 57 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है.
और पढ़ें- इस रविवार सोशल मीडिया को अलविदा कह सकते हैं PM मोदी, किया चौंकाने वाला ट्वीट
बता दें, पीएम मोदी को फेसबुक पर लगभग साढ़े चार करोड़, इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 52 लाख लोग फॉलो करते हैं. वहीं यूट्यूब पर पीएम मोदी को 45 लाख लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है.