दुनियाभर में मंगलवार को दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में 30 हजार से अधिक लोगों के साथ योग किया. यहां पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए योग के महत्व को बताया. पीएम ने कहा कि योग को मोबाइल की तरह अपने जीवन में शामिल कर लें.
इस मौके पर पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें-
1. अपनी जिंदगी में मोबाइल की तरह योग को कर लें शामिल.
2. यह महज क्रिया नहीं बल्कि शरीर को स्वस्थ रखने की विधि है.
योग दिवस: चंडीगढ़ से ब्रिटेन तक दुनिया ने कुछ ऐसे किया योगाभ्यास
3. इससे हम डायबिटीज जैसी बीमारी को भी मात दे सकते हैं.
4. योग पाने का नहीं बल्कि मुक्ति का मार्ग है.
5. ये परलोक का विज्ञान नहीं बल्कि इहलोक का विज्ञान है.
Jaise mobile phone aapke jeevan ka hissa ban gaya hai usi tarah Yoga ko apne jeevan ka hissa bana lijiye: PM Modi #YogaDay
— ANI (@ANI_news) June 21, 2016
6. ये आस्तिक और नास्तिक दोनों के लिए है.
7. ये गरीब के लिए भी है और अमीर के लिए भी है.
Yoga does not discriminate between rich and poor: PM Modi in Chandigarh #YogaDay pic.twitter.com/NGFuR18FMP
— ANI (@ANI_news) June 21, 2016
8. ये एक तरह का जीवन बीमा है जो जीरो बजट पर होता है.
9. इसे जीवन से जोड़ना जरूरी है.
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सब योग के दीवाने
10. इसे करके आप खुश रह सकते हैं.