प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए सेना के जवानों का गुणगान किया. पीएम ने कहा कि हमारी सेना बोलती नहीं, पराक्रम करती है. सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि पहले रोज कहते थे कि मोदी कुछ नहीं करता. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें सेना की सम्मान करना चाहिए.
1. भारतीय सेना मानवता की बहुत बड़ी मिसाल है.
2. जब भी देश में कोई संकट आता है तो सेना जी जान से जुटकर उस संकट को टालती है.
3. लोगों को बचाने के लिए अपनी जिंदगी खपा देते हैं.
4. कभी सेना ने ये नहीं सोचा कि वो पत्थर फेंकते हैं और उन्हें बचाने के लिए जब श्रीनगर में बाढ़ आई थी, बचाने के लिए जुटे रहें.
5. पूरे विश्व में भारतीय सेना पहली पंक्ति में नजर आती है. अनुशासन के मामले में.
6. यमन में हिंदुस्तान के हजारों नागरिक फंसे थे. बम बरस रहे थे वहां. हमारे जवानों ने पांच हजार से ज्यादा वहां फंसे लोगों को सलामत हिंदुस्तान लेकर आए.
7. यमन से हमारी सेना पाकिस्तान के जवानों को भी लेकर आई.
8. शांति के क्षेत्र में भारत का योगदान सबसे ज्यादा.
9. इस समय पश्चिम एशिया आतंकवाद से घिरा हुआ है.
10. किसी देश को हड़पने के लिए हमने युद्ध नहीं किया.
11. दोनों विश्व युद्धों में भारतीय सैनिकों ने बलिदान दिया.
12. सेना बोलती नहीं, सेना पराक्रम करती है.
13. लोग रोज मेरे बाल नोचते थे कि मोदी कुछ करते नहीं.
14. जैसे सेना नहीं बोलती वैसे ही हमारे रक्षामंत्री भी बोलते नहीं बल्कि करते हैं.
15. जब मौज की उम्र होती है, तब सेना का जवान सीमा पर उसे न्यौछावर कर देता है.
16. ओआरओपी पर कभी जवानों ने झगड़ा नहीं किया.
17. हमारी सरकार ने ओआरओपी के वादे को पूरा किया.
18. सेना का सबसे बड़ा बल मनोबल.
19. हम तेजी से फौजियों की समस्याएं सुलझा रहे हैं.
20. देश में जवानों के लिए आदर होना चाहिए.