प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा अब पहले की तुलना में ज्यादा कड़ी होगी. मोदी को पाकिस्तान के आतंकी संगठन द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. इसी के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के लिए नए सुरक्षा मानदंड अपनाएंगे.
जम्मू एवं कश्मीर तथा झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में मोदी की जनसभाओं के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को सुरक्षा बंदोबस्तों को कड़ी करने के लिए कहा गया है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जमात अहरर (टीटीपी-जेए) के प्रवक्ता के ट्वीट को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है.
पाकिस्तान में दो नवंबर को वाघा सीमा पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लेनेवाले आतंकवादी समूह ने भारत के प्रधानमंत्री को धमकी दी है. टीटीपी-जेए प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने कहा,'तुम सैकड़ों मुसलामानों के हत्यारे हो. कश्मीर व गुजरात में मारे गए निर्दोष मुसलमानों का हम बदला लेंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, उनकी सुरक्षा व्यवस्था वैसी नहीं हो, जिससे उन्हें लोगों से मिलने में परेशानी पेश आए.
नौसेना खुफिया के पूर्व निदेशक रंजीत राय ने कहा
कि आतंकवादी जम्मू एवं कश्मीर में चुनवों में बाधा पहुंचाना चाहते हैं. मोदी भी उनके
निशाने पर हैं. हमारे सामरिक ठिकाने तथा शीर्ष राजनेता आतंकवादियों के निशाने पर
हैं.
-इनपुट IANS से