प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे संसदीय आदर्श गांव के तौर पर नागेपुर को चुना है. ये गांव पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आर.जी.लाइन ब्लॉक में आता है. स्थानीय प्रशासन, रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इसकी सूचना मिलते ही सक्रिय हो गया.
मोदी ने इससे पहले वाराणसी के गांव जयापुर को गोद लिया था.
दरअसल पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले पर भाषण देते हुए सभी सांसदों से अनुरोध किया था कि वो अपने संसदीय क्षेत्र के किसी एक गांव को गोद लें और उसके विकास के लिए काम करें. पीएम ने नवंबर 2014 को जयापुर को गोद लेने का ऐलान किया. एक बार उन्होंने कहा था कि सांसद आदर्श गांव योजना के तहत सांसद, गांव को गोद नहीं ले रहे हैं, बल्कि गांववाले हैं, जो सांसद को गोद ले रहे हैं.