प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से तीन देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले को लेकर वहां के लोगों की दृढ़ता और जज्बे की प्रशंसा की. पीएम ने कहा कि आतंक के खिलाफ भारत बेल्जियम के साथ खड़ा है. ब्रसेल्स में मोदी 13वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. ब्रसेल्स से मोदी वॉशिंगटन के लिए रवाना होंगे जहां वह 31 मार्च और एक अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
आतंक के खिलाफ एकजुटता
पीएम ने कहा कि शिखर सम्मेलन परमाणु सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा होगी. ये सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी कि परमाणु हथियार किसी गलत हाथ में न लग जाए. वॉशिंगटन से पीएम दो दिनों के दौरे पर सउदी अरब की यात्रा के लिए जाएंगे जहां उर्जा और सुरक्षा सहयोग बातचीत के मुख्य विषय होंगे. पीएम ने कहा कि सउदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार है और भारत का कच्चे तेल का सबसे बड़ा निर्यातक है.
सउदी अरब का दौरा पीएम के लिए अहम
ब्रसेल्स रवाना होने से पहले अपने संदेश में पीएम ने कहा कि इस यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक विषयों पर सम्पर्क को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही उन्होंने 28 सदस्यीय समूह को ‘महत्वपूर्ण कारोबारी सहयोगी’ बताया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यूरोपीय संघ में बेल्जियम भारत का दूसरा सबसे बड़ा कारोबारी सहयोगी है. बेल्जियम के प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी के कारोबार, निवेश और उच्च प्रौद्योगिकी सहयोग को विस्तार देने जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी.