scorecardresearch
 

40 साल से नहीं टूटा PM मोदी का नवरात्र उपवास, ऐसे रखते हैं व्रत

आज से नवरात्रि का पर्व शुरु हो रहा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक आज से नए साल की भी शुरुआत हो रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को शुभकामनाएं दीं हैं. पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी सिर्फ जल पीकर नवरात्रि का व्रत रखेंगे. जानिए नवरात्र में कैसे व्रत में रहते हैं मोदी.

Advertisement
X

Advertisement

आज से नवरात्रि का पर्व शुरु हो रहा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक आज से नए साल की भी शुरुआत हो रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को शुभकामनाएं दीं हैं. पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी सिर्फ जल पीकर नवरात्रि का व्रत रखेंगे. जानिए नवरात्र में कैसे व्रत में रहते हैं मोदी.

1. साल के दोनों नवरात्र में रहते पीएम मोदी व्रत.

2. नौ दिन कुछ भी नहीं खाते पीएम मोदी.

3. पूरे नौ दिन नींबू पानी या सादा पानी पीते.

4. नौ दिन करते हैं मोदी दुर्गा सप्‍तशती का पाठ.

5. 40 साल में कभी नहीं तोड़ा पीएम मोदी ने व्रत .

पढ़े- कामाख्‍या मंदिर के बारे में 14 खास बातें

सात समंदर पार भी नहीं टूटी श्रद्धा

1. कनाडा के वेंकूवर में मोदी ने लक्ष्मी-नारायण मंदिर के दर्शन किए.

Advertisement

2. मई, 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर मंदिर गए और वहां प्रार्थना की. उन्होंने मंदिर के उन्नयन में निजी दिलचस्पी भी दिखाई.

3. सात जून 2015 को मोदी ढाका स्थित 800 साल पुराने ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने देवी के दर्शन किए, जिसके बाद उन्हें एक मूर्ति भेंट की गई.

4. 2014 में अमेरिका यात्रा में भी नहीं तोड़ा था मोदी जी ने व्रत.

5. प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथा डिनर में पिया था सादा पानी.

Advertisement
Advertisement