scorecardresearch
 

मोदी की मेट्रो सेल्फीः हर शॉट कुछ कहता है

दिल्ली मेट्रो को रविवार को एक वीवीआईपी मुसाफिर मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी . मोदी बदरपुर-फरीबादाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के लिए जनपथ से मेट्रो में बैठे. यहां साथी यात्रियों ने उनके साथ खूब सेल्फी चटकाई. वैसे, दिल्ली मेट्रो में फोटोग्राफी प्रतिबंधित है.

Advertisement
X

दिल्ली मेट्रो को रविवार को एक वीवीआईपी मुसाफिर मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी . मोदी बदरपुर-फरीबादाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के लिए जनपथ से मेट्रो में बैठे. यहां साथी यात्रियों ने उनके साथ खूब सेल्फी चटकाई.

Advertisement

वैसे, यह पहली बार नहीं है जब मोदी ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया है. इससे पहले मोदी ने इसी साल अप्रैल में धौला कुआं से द्वारका तक मेट्रो में सफर किया था. तब भी उनकी तस्वीरें सामने आई थीं.

इस मेट्रो में इतनी भीड़ नहीं थी. मोदी ने उसी कोच में सफर कर रहे कुछ यात्रियों से बात भी की. पीएम के साथ उनके अधिकारी और सुरक्षा गार्ड मेट्रो में मौजूद रहे.

मोदी ने इस हर एक तस्वीर के साथ जता दिया कि वह न सिर्फ मीडिया फ्रेंडली हैं, बल्कि आम लोगों से बात करने का मौका भी हाथ से जाने नहीं देते.

इस मेट्रो से दो लाख लोगों को फायदा
बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो लाइन से रोजाना आने-जाने वाले दो लाख लोगों को फायदा मिलेगा. पीएम मोदी जनपथ से फरीदाबाद-बदरपुर मेट्रो लाइन के बाटा चौक स्टेशन तक गए.

Advertisement
Advertisement