scorecardresearch
 

कश्मीर पर बढ़ी पीएम मोदी की चिंता, हालात न सुधरने पर राष्ट्रपति शासन बन सकता है विकल्प

कश्मीर घाटी में बढ़ती हिंसा और तनाव ने केंद्र सरकार के माथे पर बल ला दिए हैं. पीएम मोदी खुद कश्मीर को लेकर चिंता में हैं. बुधवार को उन्होंने बीजेपी कोर ग्रूप की बैठक बुलाई. बैठक में कश्मीर के हालात पर चर्चा हुई. 

Advertisement
X
कश्मीर के हालात से पीएम नरेंद्र मोदी चिंतित
कश्मीर के हालात से पीएम नरेंद्र मोदी चिंतित

कश्मीर घाटी में बढ़ती हिंसा और तनाव ने केंद्र सरकार के माथे पर बल ला दिए हैं. पीएम मोदी खुद कश्मीर को लेकर चिंता में हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक के फौरन बाद उन्होंने बीजेपी कोर ग्रूप की बैठक बुलाई. इस बैठक में कश्मीर चर्चा का केंद्र रहा.

Advertisement

करीब तीन घंटे तक चली बैठक में जम्मू से पार्टी के नेता और केंद्र में मंत्री जितेंद्र सिंह भी शामिल रहे. इनके अलावा रक्षा और वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, वैंकेया नायडू और पार्टी महामंत्री राम लाल भी मौजूद थे.

पीएम को दी गई ग्राउंड रिपोर्ट
बैठक में प्रधानमंत्री को राज्य के ताजा हालात से रूबरू कराया गया. पिछले हफ्ते घाटी के दौरे पर गए सेना प्रमुख का आंकलन, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से उनकी बातचीत और खुफिया विभाग की रिपोर्ट से पीएम को अवगत कराया गया. सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के रवैये से सेना में नाराजगी है. बताया जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती के स्टैंड से बीजेपी भी खफा है.

क्या राष्ट्रपति शासन ही विकल्प है?
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की राज्य इकाई लगातार महबूबा मुफ्ती के बर्ताव और काम करने के तरीके को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करती रही है. अब हालात बेकाबू होता देख बीजेपी नेतृत्व पीडीपी को सख्त रवैया दिखाने के मूड में है. नेताओं का मानना है कि कश्मीर में तनाव ने मोदी की छवि को कमजोर करने का काम किया है. अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या राज्य में सत्ता सुख की आस ने मोदी के हाथ बांध रखे हैं? इन सवालों के बीच ही अब इस विकल्प पर भी विचार हो रहा है कि राज्य में महबूबा से नाता तोड़कर राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ा जाए.

Advertisement

उपचुनाव के बाद कमजोर हुई पीडीपी
सूत्रों का कहना है कि दरअसल महबूबा मुफ्ती की कोशिश उपचुनाव में अपने भाई को जिताकर केंद्र की राजनीति में पहुंचाने की थी. मुफ्ती चाहती थीं कि वो एनडीए का हिस्सा बनकर भविष्य में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में अपने भाई को जगह दिलाएं. हालांकि उपचुनाव में भाई की हार ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

फिलहाल 23 तारीख को महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंच रही हैं. अप्रैल के आखिर में बीजेपी अध्यक्ष दो दिन के दौरे पर जम्मू जाएंगे. तब तक सरकार की कोशिश हालात को काबू करने की रहेगी. अगर ऐसा जल्द नहीं हुआ तो मुमकिन है केंद्र सरकार कश्मीर पर कोई बड़ा फैसला ले ले.

Advertisement
Advertisement