प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यू के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. उनकी अंत्येष्टि 29 मार्च को होगी. इस आशय की जानकारी मंगलवार को जारी गई है. निमोनिया से लंबे समय तक जूझने के बाद ली का सोमवार को निधन हो गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और मोदी ने भारत की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी टैन केंग याम को लिखे एक शोक पत्र में मुखर्जी ने कहा कि ली भारत के सच्चे मित्र थे. उन्हें दोनों देशों के बीच बेहतर सहयोग की मजबूत नींव रखने के लिए याद किया जाएगा. शोक संदेश में मोदी ने कहा , 'ली का जीवन हर किसी के लिए बहुमूल्य सीख है.'
उन्हें सिंगापुर का आधुनिक जनक बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'वह एशियाई राजनेताओं के संघ से संबंधित हैं, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण के कार्य को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया.' इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया, 'उनके निधन की खबर से दुख पहुंचा.'
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम.करुणानिधि ने सिंगापुर में तमिलों को आधिकारिक दर्जा देने के लिए ली की प्रशंसा की. वहीं, आंध्र प्रदेश विधानसभा में ली के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया.
आधुनिक सिंगापुर के जनक कहलाने वाले ली तीन दशकों से ज्यादा समय तक इस राष्ट्र के प्रधानमंत्री रहे. दक्षिणपूर्व एशिया में सिंगापुर को समृद्ध राष्ट्र बनाने का श्रेय ली को ही जाता है.
- इनपुट IANS