scorecardresearch
 

PM मोदी, क्रिकेटर्स-एक्टर्स सबने कहा- हैप्पी बर्थडे AK

आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने बीती रात 12 बजे से ही अरविंद केजरीवाल को बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया. सोशल मीडिया में मजबूत माने जाने वाली आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर बधाई संदेश की नदियां बहा दी है, जिसके चलते अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है.

Advertisement
X
लोगों ने तस्वीरें लगाकर किया विश
लोगों ने तस्वीरें लगाकर किया विश

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. देश के बड़े-बड़े नेताओं से लेकर क्रिकेटर और गायक अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर शुभकामनाएं दे रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने बीती रात 12 बजे से ही अरविंद केजरीवाल को बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया. सोशल मीडिया में मजबूत माने जाने वाली आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर बधाई संदेश की नदियां बहा दी है, जिसके चलते अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है.

फिलहाल सोशल मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी. खुद आम आदमी पार्टी के समर्थक भी हैरान हो गए, क्योंकि ये शुभकामनाएं राजनीति की गलियों में केजरीवाल के निशाने पर रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से है.

Advertisement

पिछले कुछ सालों में कई ऐसे मौके आए हैं जहां ममता बनर्जी राजनीतिक तौर पर अरविंद केजरीवाल का साथ देती नजर आई हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर बधाई दी.

दिल्ली से मुंबई तक, क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर फिल्मी दुनिया के सितारों तक सभी ने मफलर मैन को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और फिल्मी कलाकार कुछ इस अंदाज में अरविंद केजरीवाल को बधाई देते नजर आए.

जन्मदिन की शुभकामनाओं के बीच समर्थक अरविंद केजरीवाल के बचपन की तस्वीर भी जमकर शेयर कर रहे हैं. 1978 में स्कूल की में खींची गई ये तस्वीर लोगों को बेहद पसंद आ रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने भी केजरीवाल को जन्मदिन पर बधाई दी.

यूं तो अरविंद केजरीवाल दिल्ली में नहीं हैं वरना समर्थक धूमधाम से मुख्यमंत्री निवास पर उनका जन्मदिन मनाते हैं. अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह ही गुजरात के लिए रवाना हो गए थे लेकिन फिलहाल वक्त निकालकर ट्विटर पर बधाई देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद भी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement