दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. देश के बड़े-बड़े नेताओं से लेकर क्रिकेटर और गायक अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर शुभकामनाएं दे रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने बीती रात 12 बजे से ही अरविंद केजरीवाल को बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया. सोशल मीडिया में मजबूत माने जाने वाली आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर बधाई संदेश की नदियां बहा दी है, जिसके चलते अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है.
जय-विजय,सुख-दुख,हर परिस्थिति-हर समय में साथ,मेरे भाई,दोस्त,नायक और साथी को जन्मदिन पर आकाश भर बधाई
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 15, 2016
HappyBDay @ArvindKejriwal
फिलहाल सोशल मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी. खुद आम आदमी पार्टी के समर्थक भी हैरान हो गए, क्योंकि ये शुभकामनाएं राजनीति की गलियों में केजरीवाल के निशाने पर रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से है.
Birthday greetings to Delhi CM @ArvindKejriwal. I pray for his long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2016
पिछले कुछ सालों में कई ऐसे मौके आए हैं जहां ममता बनर्जी राजनीतिक तौर पर अरविंद केजरीवाल का साथ देती नजर आई हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर बधाई दी.
Happy birthday @ArvindKejriwal Ji. Wishing you good health and a long life ahead
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 16, 2016
दिल्ली से मुंबई तक, क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर फिल्मी दुनिया के सितारों तक सभी ने मफलर मैन को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और फिल्मी कलाकार कुछ इस अंदाज में अरविंद केजरीवाल को बधाई देते नजर आए.
Happy Birthday @ArvindKejriwal .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2016
May you be blessed with good health,no cold & good work.
Happy Birthday @ArvindKejriwal Ji - have a blessed one. Best Wishes
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 16, 2016
जन्मदिन की शुभकामनाओं के बीच समर्थक अरविंद केजरीवाल के बचपन की तस्वीर भी जमकर शेयर कर रहे हैं. 1978 में स्कूल की में खींची गई ये तस्वीर लोगों को बेहद पसंद आ रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने भी केजरीवाल को जन्मदिन पर बधाई दी.
Happy Birthday Kejriwalji. @ArvindKejriwal
— Sheila Dikshit (@SheilaDikshit) August 16, 2016
यूं तो अरविंद केजरीवाल दिल्ली में नहीं हैं वरना समर्थक धूमधाम से मुख्यमंत्री निवास पर उनका जन्मदिन मनाते हैं. अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह ही गुजरात के लिए रवाना हो गए थे लेकिन फिलहाल वक्त निकालकर ट्विटर पर बधाई देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद भी कर रहे हैं.