scorecardresearch
 

गुरुवार को 'मेक इन इंडिया' अभियान शुरू करेंगे मोदी, निवेशकों का रेड कारपेट बिछाकर होगा स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का शुभारंभ करेंगे जिसके तहत देश में निवेश करने वाले घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उद्यमियों का लाल कालीन बिछाकर स्वागत करने की बात है.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी
PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का शुभारंभ करेंगे जिसके तहत देश में निवेश करने वाले घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उद्यमियों का लाल कालीन बिछाकर स्वागत करने की बात है.

Advertisement

मोदी उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे ताकि देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके और रोजगार और विकास को प्रोत्साहन मिले. प्रधानमंत्री गुरुवार दोपहर को पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. इससे पहले वह सुबह राजधानी में प्रमुख उद्योगपतियों और व्यावसायिक क्षेत्र की हस्तियों की मौजूदगी वाले समारोह में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का शुभारंभ करेंगे.

सरकार भारत में निवेशकों की सुगमता के लिए सभी कोशिशें कर रही है. इसमें व्यावसायिक इकाइयों की पूछताछ आदि का 72 घंटे में जवाब देने के लिए एक प्रकोष्ठ का गठन भी शामिल है. यह सभी नियामकीय प्रक्रियाओं की निगरानी भी करेगा और उन्हें सरल बनाएगा. इसके साथ अनुपालन के बोझ को भी कम किया जाएगा.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘सरकार एक नया रास्ता बनाने को प्रतिबद्ध है जिसमें कारोबारी इकाइयों को लाल कालीन पर स्वागत जैसा अनुभव देने का विचार है. विदेशी निवेशकों को नियामकीय व नीतिगत मुद्दों पर दिशानिर्देशन के लिए ‘भारत में निवेश’ प्रमुख संदर्भ बिंदु के रूप में काम करेगा और उन्हें नियामकीय मंजूरियां दिलाने में मदद करेगा.’

Advertisement

उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उद्योग नेताओं के अलावा मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, राजदूत व विचारक शामिल होंगे.

केंद्र सरकार ने ऐसे 25 महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की है जिनमें भारत दुनिया में अग्रणी स्थिति हासिल करने की क्षमता रखता है. प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों के ब्रोशर भी जारी करेंगे. जिन महत्वपूर्ण क्षेत्रों के ब्रोशर जारी किए जाएंगे, उनमें वाहन, रसायन, आईटी, फार्मा, परिधान, बंदरगाह, विमानन, चमड़ा, पर्यटन व आतिथ्य, वेलनेस व रेलवे शामिल हैं. विदेशी निवेशकों के भारत आगमन या प्रस्थान पर निवेशक सुविधा सेल उनकी मदद करेगा.

Advertisement
Advertisement