दिल्ली में चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद सरकार के मंत्री काम पर लौट रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौर में जहां तमाम मंत्री प्रचार में लगे रहे वहीं प्रचार का शोर थमने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की पहली बैठक में कई मंत्री हिस्सा लेंगे.
साठ साल पुराने जिस योजना आयोग को खत्म कर नीति आयोग को बनाया गया है इसकी पहली बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी, मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत के अलावे दो राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और राव इंद्रजीत सिंह भी शामिल होंगे.
माना जा रहा है कि ये बैठकराज्यों के विकास और उनकी जरूरतों पर केंद्रित होगा. इस बैठक के बाद ही ये पता चल पाएगा कि केंद्र सरकार का राज्यों और उनके विकास को लेकर रवैया क्या होगा.
इस बैठक में तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा नहीं लेंंगे. खबर है कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री 8 फरवरी को 7RCR में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम की मौजूदगी इस बैठक को ज्यादा महत्वपूर्ण बनाएगी क्योंकि कांग्रेस योजना आयोग को खत्म किए जाने का लगातार विरोध कर रही थी.