scorecardresearch
 

दुश्मनों को दहला देगा, भारतीय नौसेना का यह विशाल जहाज

शनिवार का दिन भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन होने जा रहा है. उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को भारत में बना अब तक का सबसे बड़ा जंगी युद्धपोत समर्पित करेंगे. यह है 6,800 टन का आईएनएस कोलकाता.

Advertisement
X
INS Kolkata
INS Kolkata

शनिवार का दिन भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन होने जा रहा है. उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को भारत में बना अब तक का सबसे बड़ा जंगी युद्धपोत समर्पित करेंगे. यह है 6,800 टन का आईएनएस कोलकाता.

Advertisement

यह विशाल जहाज 2,606 करोड़ रुपए से बना है और यह कई तरह के आधुनिक हथियारों से लैस है. ध्यान रहे कि प्रधान मंत्री मोदी ने भारत के सबसे बड़े विमानवाहक जहाज आईएनएस विक्रमादित्य को देश को समर्पित किया था.

आईएनएस कोलकाता मुंबई स्थित मझगांव डॉकयार्ड में बनाया गया है और समय से तीन साल बाद बनकर तैयार हुआ है. इसमें अभी कुछ खास तरह की मिसाइल लगनी बाकी है लेकिन इसके बावजूद यह बहुत शक्तिशाली और आधुनिक जहाज है. यह आधुनिकतम ब्रह्मोस मिसाइल से भी लैस है.

इसके अलावा इसमें बराक मिसाइलें भी हैं जो 70 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में समर्थ है. इसमें कुल 64 मिसाइलें तथा शक्तिशाली तोपें हैं. इसके अलावा दुश्मन की पनडुब्बियों की खबर लेने के लिए इसमें 4 टॉरपीडो तथा 2 ऐंटी सबमरीन रॉकेट भी हैं.

Advertisement

यह जहाज विशाल होने के बावजूद स्टेल्थ तकनीक से लैस है यानी यह दुश्मनों के रडार से काफी समय तक छुपा रह सकता है. इस विशाल जहाज में ज्यादातर प्रणालियां भारत में बनी हैं, हालांकि इसका इंजन यूक्रेन से लिया गया है और यह नौसेना के ट्रायल में सफल रहा. इसमें दो हेलीकॉप्टर रखने की भी व्यवस्था है. इसके रडार बहुत शक्तिशाली हैं और दूर से दुश्मनों को भांप लेते हैं. इसमें 50 ऑफिसर और 250 नौसैनिक रहेंगे.

हालांकि कहा जा रहा है कि अभी इस जहाज में और जरूरी लंबी दूरी के मिसाइल नहीं लग पाए हैं लेकिन जानकारों का मानना है कि अभी यह वर्तमान परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है.

एक अन्य समुद्री जहाज आईएनएस कामोर्त को रक्षा मंत्री अरुण जेटली इस महीने के अंत में देश के नाम समर्पित करेंगे. यह मुख्य रूप से पनडुब्बी नाशक जहाज है. इस जहाज में 15 ऑफिसर और 180 नौसेनिक रहेंगे.

Advertisement
Advertisement