प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीनी स्तर पर कुशल मानव शक्ति के निर्माण के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू करेंगे. इस योजना के तहत युवाओं को व्यावसायिक, तकनीकी और कौशल विकास शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.
अमृतसर में ग्लोबल इंस्टीट्यूट्स के दीक्षांत समारोह में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास अभियान के तहत शुरू किया जा रहा यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम अगले साल तक 24 लाख युवाओं को 'स्किल ट्रेनिंग' देगा और प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
इस अभियान का मकसद देश भर में कौशल विकास योजनाओं को एकीकृत करना और उनकी निगरानी करना है. साथ ही इसके तहत व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए छात्रों को सब्सिडी वाले कर्ज दिए जाएंगे.
वित्त मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम कुशल युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि पेशेवर प्रशिक्षण हासिल करने के बाद वे आत्म-निर्भर बन सकते हैं.
रिलॉन्च की जा रही है
हमारी योजना: चिदंबरम
उधर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कौशल विकास कार्यक्रम को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ये एनडीए सरकार के लिए अच्छे दिन होंगे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'राष्ट्रीय कौशल विकास अभियान दोबारा शुरू किया जाएगा. मैं दोहरा रहा हूं, प्रधानमंत्री एक नए नाम के तहत इसकी दोबारा शुरुआत करेंगे. ये एनडीए के लिए अच्छे दिन होंगे. क्या हम ताली बजाएं?'
National Skill Development Mission will be relaunched, I repeat, relaunched by the PM tomorrow under a new name. Should we applaud? (1/5)
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 14, 2015
The mission was originally launched in August 2010. Its flagship scheme 'STAR' was launched in August 2013. (2/5)
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 14, 2015
चिदंबरम ने लिखा, अभियान मूल रूप से अगस्त 2010 में शुरू किया गया था. इसकी मुख्य योजना 'स्टार' अगस्त 2013 में शुरू की गयी थी. पांच जनवरी 2014 को, प्रशिक्षित युवाओं को पहले प्रमाणपत्र बांटे गए थे.
National Skill Development Corporation has enrolled 160 training partners & 1722 trainers. 35 lakh persons have already been trained (4/5)
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 14, 2015
A successful mission is being relaunched. Tomorrow will be an 'Achhe Din' ! (5/5)
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 14, 2015
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने 160 प्रशिक्षण सहयोगी और 1722 प्रशिक्षकों को शामिल किया है. 35 लाख लोगों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्होंने लिखा, 'एक सफल योजना को दोबारा लॉन्च किया जा रहा है. कल (बुधवार) एक 'अच्छा दिन' होगा.'