scorecardresearch
 

PM मोदी आज शुरू करेंगे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, चिदंबरम बोले, 'ताली बजाएं?'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीनी स्तर पर कुशल मानव शक्ति के निर्माण के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू करेंगे. इस योजना के तहत युवाओं को व्यावसायिक, तकनीकी और कौशल विकास शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement
X
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीनी स्तर पर कुशल मानव शक्ति के निर्माण के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू करेंगे. इस योजना के तहत युवाओं को व्यावसायिक, तकनीकी और कौशल विकास शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement

अमृतसर में ग्लोबल इंस्टीट्यूट्स के दीक्षांत समारोह में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास अभियान के तहत शुरू किया जा रहा यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम अगले साल तक 24 लाख युवाओं को 'स्किल ट्रेनिंग' देगा और प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

इस अभियान का मकसद देश भर में कौशल विकास योजनाओं को एकीकृत करना और उनकी निगरानी करना है. साथ ही इसके तहत व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए छात्रों को सब्सिडी वाले कर्ज दिए जाएंगे.

वित्त मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम कुशल युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि पेशेवर प्रशिक्षण हासिल करने के बाद वे आत्म-निर्भर बन सकते हैं.

रिलॉन्च की जा रही है हमारी योजना: चिदंबरम
उधर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कौशल विकास कार्यक्रम को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ये एनडीए सरकार के लिए अच्छे दिन होंगे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'राष्ट्रीय कौशल विकास अभियान दोबारा शुरू किया जाएगा. मैं दोहरा रहा हूं, प्रधानमंत्री एक नए नाम के तहत इसकी दोबारा शुरुआत करेंगे. ये एनडीए के लिए अच्छे दिन होंगे. क्या हम ताली बजाएं?'

Advertisement
चिदंबरम ने लिखा, अभियान मूल रूप से अगस्त 2010 में शुरू किया गया था. इसकी मुख्य योजना 'स्टार' अगस्त 2013 में शुरू की गयी थी. पांच जनवरी 2014 को, प्रशिक्षित युवाओं को पहले प्रमाणपत्र बांटे गए थे. उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने 160 प्रशिक्षण सहयोगी और 1722 प्रशिक्षकों को शामिल किया है. 35 लाख लोगों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्होंने लिखा, 'एक सफल योजना को दोबारा लॉन्च किया जा रहा है. कल (बुधवार) एक 'अच्छा दिन' होगा.'

Advertisement
Advertisement