प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक की नींव रख दी है. पीएम मोदी ने होवरक्राफ्ट पर सवार होकर शिवाजी स्मारक के निर्माण का शुभारंभ किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, 'आठ नवंबर को एक बहुत बड़ा हमला बोल दिया. काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का बिगुल बजा दिया. आम लोगों ने कई तकलीफें झेलीं. कुछ लोगों ने अफवाहों का बाजार गर्म किया गया'.
विपक्ष पर पीएम का जोरदार पलटवार
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश के लोगों ने देश के भले के लिए तकलीफ झेलने को तैयार है. 50 दिन बाद ईमानदार लोगों की तकलीफ कम होती जाएगी और बेईमानों की तकलीफ बढ़ती जाएगी. पीएम ने कहा कि बेईमानी करने वाले लोगों को देश का कानून मानना चाहिए. ये सरकार आपको तबाह नहीं करना चाहती, लेकिन गरीबों का हक चुकाना पड़ेगा. 30 साल बाद हिंदुस्तान ने भ्रष्टाचार और कालेधन को खत्म करने के लिए ये सरकार बनाई है. देश की भलाई के लिए ये स्वच्छता का अभियान है.
काले-सफेद वाले खुद तो मरे बैंक वालों को भी मरवा दिए
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने इस निर्णय पर मुहर लगा दी, जिससे स्पष्ट हो गया कि देश किस दिशा में जानना चाहता है. जिन लोगों ने मलाई खाई है, ऐसे तगड़े-तगड़े लोग कई तरकीब अपनाएंगे. 70 साल से मलाई खाने वाले लोग जीत नहीं सकते हैं. सवा सौ करोड़ के लोगों का देश इन मुट्ठी भर लोगों से हार नहीं सकता. कुछ लोगों को लगता था कि बैंक वालों को पटा लो, तो कालाधन सफेद हो जाएगा. एक के बाद एक परत खुलती जा रही है. बैंक में आने के बाद ही बेईमानों के खिलाफ काम शुरू हुआ है. कुल कालेधन वालों के चक्कर में आकर बैंक कर्मचारी भी नप गए.
इससे पहले मोदी ने पड़ोस के रायगढ़ जिले में एमआईडीसी पटलगंगा में राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित परिसर का भी उद्घाटन किया. पीएम ने मुंबई तट के करीब अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के विशाल स्मारक की नींव रखी और शिवाजी की शख्सियत के बारे में लोगों को बताए.
पीएम मोदी की बड़ी बातें:
1. सामुद्रिक सुरक्षा के लिए पूरी दुनिया सजग है.
इस दौरान मंच पर पीएम मोदी के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे. नितिन गडकरी और सुरेश प्रभु भी मंच पर मौजूद थे.
#WATCH PM Narendra Modi onboard a hovercraft performs Jal Pujan for Chhatrapati Shivaji memorial in Mumbai pic.twitter.com/debHkcLRgE
— ANI (@ANI_news) December 24, 2016
शिवाजी का ये स्मारक मुंबई अरब सागर में तट से डेढ़ किलोमीटर अंदर बनेगा. स्मारक की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें शिवाजी की मूर्ति स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी काफी ऊंची होगी. घोड़े समेत शिवाजी की मूर्ति की ऊंचाई 192 मीटर यानी करीब 630 फीट होगी. ये स्मारक 32 एकड़ के चट्टान पर तैयार होगा. जहां 10 हजार लोग एक साथ स्मारक का दर्शन कर पाएंगे. शिवाजी की मूर्ति को डिजाइन करने की जिम्मेदारी मशहूर शिल्पकार और पद्भभूषण से सम्मानित कलाकार राम सुतार को सौंपा गया है.
प्रधानमंत्री का एक दिन का ये महाराष्ट्र दौरा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि बृहन्मुंबई महानगर पालिका का घमासान मुकाबला कुछ महीने बाद होने वाला है. शिवाजी स्मारक की मुख्य विशेषताओं में मराठा शासक की 192 मीटर लंबी प्रतिमा होगी. राजभवन किनारे से 1.5 किलोमीटर दूर यह चट्टानों पर बनाई जाएगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल में कहा कि शिव स्मारक देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे लंबा स्मारक होगा.