PM नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर एक कार्यक्रम में कहा कि नई योजनाओं की शुरुआत से काशी का भाग्य बदलेगा. उन्होंने कहा कि तकनीक की मदद से गरीबों के जीवन में सुखद बदलाव आएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि योजनाओं के जरिए गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के जरिए ही गरीबों की दशा सुधर सकती है. उन्होंने लोगों से अपील की, 'अपने बच्चों की पढ़ाई को हर हाल में प्राथमिकता दें.'
पीएम मोदी ने कहा कि बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बावजूद गरीबों के लिए इसके दरवाजे नहीं खुले थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिए गरीब बैंकों के दरवाजे तक पहुंचे. सरकार ने तो कहा कि जीरो बैलेंस पर खाते खोले जाएंगे, लेकिन गरीबों ने करीब 30 हजार करोड़ रुपये खातों में जमा करवाए.
कांग्रेस पर बोला हमला
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज 18 करोड़ से ज्यादा गरीबों के पास बैंक खाते हैं.' उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने गरीबों के खाते तक नहीं खोले, वे मुझसे मेरी योजनाओं और कामों का हिसाब मांग रहे हैं.
बांटे गए ई-रिक्शा और साइकिल रिक्शा
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने ई-रिक्शा और साइकिल रिक्शा की चाबियां अपने हाथों से बांटीं. मोदी ने कहा कि जिन लोगों के पास अपना रिक्शा नहीं था, उन्हें ही कम ब्याज दर पर रिक्शा दिया गया है.
PM Narendra Modi meeting E-rickshaw drivers in Varanasi pic.twitter.com/bGeiiUXjDw
— ANI (@ANI_news) September 18, 2015
PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे में बिजली और सड़क संबंधी महत्वपूर्ण योजनाओं को शुरू करने, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के भीतर एक ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करने और एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
Varanasi (UP): PM Narendra Modi to Inaugurate Integrated Power Development Scheme at DLW grounds, preps in full swing pic.twitter.com/NG5gKMZr5L
— ANI (@ANI_news) September 18, 2015
वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री पैडल रिक्शा, ई-रिक्शा, जन धन योजना व सोलर लालटेन के वितरण के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.PM Narendra Modi to distribute e-rickshaws and cycle-rickshaws at an event in his constituency Varanasi today pic.twitter.com/hlh7OfP7bE
— ANI (@ANI_news) September 18, 2015