प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते अमेरिका जाते वक्त आयरलैंड भी जाएंगे. यह किसी भारतीय पीएम का 60 साल में पहला आयरलैंड दौरा है. मोदी बुधवार को डबलिन पहुंचेंगे. इस दौरान वह अपने आयरिश समकक्ष एंडा केनी से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले 1965 में पं. जवाहर लाल नेहरू आयरलैंड गए थे.
ट्वीट कर दी जानकारी
मोदी 23 सितंबर को आयरलैंड पहुंचेंगे. फिर वहां से अमेरिका रवाना होंगे. 29 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे. अपने आयरलैंड दौरे से उत्साहित मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
My visit to Ireland, a first by a PM in almost 60 years, will focus on improving people-to-people & economic ties. http://t.co/IEn2zqxAsE
— Narendra
Modi (@narendramodi) September 20,
2015
तैयार होगी संबंधों की ठोस जमीन
मोदी ने अमेरिका
यात्रा का भी जिक्र किया. बताया कि यह यात्रा संबंधों की ठोस जमीन तैयार करेगी. इस दौरान न्यूयॉर्क में वह निवेशकों और भारतीयों से भी मिलेंगे .
My USA visit will build on the substantial ground covered during my visit
last year & President Obama's visit to India earlier this year.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2015
Indian diaspora has been a source of immense strength for us. Will interact with Indian community in San Jose. http://t.co/rPWm9L54Fn
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2015
डबलिन में भी मिलेंगे भारतीयों से
अपने इस एक दिन के दौरे पर मोदी डबलिन में भारतीयों से भी मिलेंगे. मोदी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि हमें आने वाले वर्षों में आयरलैंड से आर्थिक संबंधों के मजबूत होने की उम्मीद है.