बीजेपी आयोजित 'सुशासन दिवस' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया. इस दौरान सबसे पहले उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. हाल ही मोदी सरकार ने मालवीय को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिए जाने की भी घोषणा की है.
अपने एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे पीएम ने गंगा किनारे स्थित अस्सी घाट पर 'स्वच्छ भारत अभियान' का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप और इसके चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी समेत 9 लोगों और संस्थाओं को इस देशव्यापी अभियान के लिए नॉमिनेट भी किया. पीएम ने जिन लोगों को नॉमिनेट किया, उनमें नागालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य, किरण बेदी, सौरव गांगुली, सोनल मानसिंह, रामोजी राव, कपिल शर्मा, आईसीएआई और मुंबई के 'डब्बा वाले' भी शामिल हैं.
The Prime Minister has invited nine more nominees for the Swachh Bharat Mission.
— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2014
PM @narendramodi has invited Nagaland Governor PB Acharya, @thekiranbedi, Saurav Ganguly, Sonal Mansingh, Ramoji Rao, Aroon Purie. (Cont.)
— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2014
Varanasi : PM Narendra Modi wields broom for Swachch Bharat #MyCleanIndia pic.twitter.com/FBls2KGaZ6
— ANI (@ANI_news) December 25, 2014
Kapil Sharma, ICAI and the Dabbawallahs of Mumbai to join Swachh Bharat Mission.
— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2014
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को स्वयंसेवी संस्थाओं, सरकार और प्रशासन ने महत्वपूर्ण काम माना और इसी की बदौलत जो घाट कभी मिट्टी का ढेर थे, आज अपने पुराने सौंदर्य में लौट आए हैं. उन्होंने अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान की प्रगति का जायजा लिया, जिसे उन्होंने पिछले महीने शुरू किया था. पीएम मोदी ने जगन्नाथ मंदिर के आसपास सफाई भी की. याद रहे कि प्रधानमंत्री ने 8 नवंबर को गंगा के किनारे अस्सी घाट पर जमा गाद उठाने के लिए फावड़ा चलाया था.
Varanasi: PM Narendra Modi pays tribute to Pt. Madan Mohan Malaviya at Swatantrata Bhavan, Banaras Hindu University pic.twitter.com/qcQTTObsB3
— ANI (@ANI_news) December 25, 2014
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर गुरुवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सुशासन दिवस मना रही है. इसकी अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने सुबह अटल बिहारी वाजपेयी से उनके घर पर मिलकर बधाई दी और फिर वाराणसी के लिए रवाना हो गए. उन्हें गुरुवार सुबह 11.30 बजे बनारस पहुंचना था, लेकिन कोहरे की वजह से उनकी रवानगी में देर हो गई थी. देरी के कारण उनके तय कार्यक्रम में कुछ बदलाव भी करने पड़े थे. गौरतलब है कि पीएम मोदी का बनारस से ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये गुजरात की 20 से ज्यादा जगहों पर 'श्रमयोगी कल्याण मेले' को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
Leaving for Varanasi. Will take part in Swachh Bharat Mission, inaugurate development works there. http://t.co/J0ogjGo5Ut
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2014
From Varanasi this evening, will address Shramyogi Kalyan Mela in 20 places across Gujarat, through video conference.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2014
Atal ji means so much to everyone.A guide, inspiration & giant among giants. His contribution to India is invaluable pic.twitter.com/1MYzQbaakO
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2014
अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान बुधवार को ही किया गया था.
PM Narendra Modi at Former PM Atal Bihari Vajpayee's residence today morning pic.twitter.com/zmxE9nHr23
— ANI (@ANI_news) December 25, 2014
PM बनने के बाद दूसरी काशी यात्रा