scorecardresearch
 

कौन हैं वह जिनके मंच पर पैर छूकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने लिया आशीर्वाद

अपने गुजरात दौरे के आज दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को लेउवा पटेल की कुलदेवी अन्नपूर्णा माँ के मंदिर अन्नपूर्णाधाम अडालज में पंचधातु से बनने वाले मंदिर और शिक्षण भवन और विधार्थी भवन के शिलान्यास के लिए मंच पर पहुंचे थे. इसी दौरान मंच पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को पीएम मोदी ने देखा और झुककर उनके पैर छुए. दरअसल केशुभाई पटेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना राजनैतिक गुरु मानते हैं. प्रधानमंत्री जहां मंच पर सभी से हाथ मिला रहे थे, वहीं केशुभाई पटेल के पैर छूने के साथ ही सभा में मौजूद सभी लोगों ने तालियों के साथ उनका अभिवादन किया.

Advertisement
X
पीएम नरेन्द्र मोदी और केशुभाई पटेल (फाइल फोटो)
पीएम नरेन्द्र मोदी और केशुभाई पटेल (फाइल फोटो)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी का मंगलवार को एक अलग अंदाज देखने को मिला. गुजरात के अदालज में एक कार्यक्रम के दौरान एक ही मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल मौजूद थे. इस दौरान नरेंद्र मोदी सभी नेताओं का अभिभावदन कर रहे थे. जब पीएम मोदी केशुभाई पटेल के पास पहुंचे तो उन्होंने केशुभाई पटेल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को लेउवा पटेल की कुलदेवी अन्नपूर्णा माँ के मंदिर अन्नपूर्णाधाम अडालज में पंचधातु से बनने वाले मंदिर और शिक्षण भवन और विधार्थी भवन के शिलान्यास के लिए मंच पर पहुंचे थे. इसी दौरान मंच पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को पीएम मोदी ने देखा और झुक कर उनके पैर छुए. दरअसल केशुभाई पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना राजनैतिक गुरु मानते हैं. प्रधानमंत्री जहां मंच पर सभी से हाथ मिला रहे थे, वहीं केशुभाई पटेल के पैर छूने के साथ ही सभा में मौजूद सभी लोगों ने तालियों के साथ उनका अभिवादन किया.

Advertisement

यहीं नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केशुभाई के पास रुके और उनके साथ कुछ देर तक बातें भी कीं. प्रधानमंत्री ने केशुभाई की तबीयत के बारे में भी जानकारी ली. केशुभाई खुद लेउवा पाटीदार समाज से आते हैं. ऐसे में केशुभाई के पैर छूना प्रधानमंत्री का एक संदेश देना भी था कि आज भी उनके दिल में लेउवा पटेल समाज के लिये उतना ही प्रेम है जितना पहले था. ये पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री ने मंच पर केशुभाई के पैर छुए हों. इससे पहले भी नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करने जा रहे थे, तब भी उन्होंने केशुभाई के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था.

गौरतलब है कि 2001 में भूकंप के बाद केशुभाई को बतौर मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने के बाद नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. इससे पहले केशुभाई और नरेंद्र मोदी के बीच में मतभेद की कई खबरें भी आ चुकी हैं. केशुभाई ने 2012 में अपनी खुद की गुजरात परिवर्तन पार्टी बनाई थी और चुनाव भी लड़े थे. हालांकि, केशुभाई की पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले सभी लोग हार गए थे, सिर्फ केशुभाई ओर नलिन कोटडिया ही चुनाव जीत पाए थे. जिसके कुछ वक्त के अंदर ही केशुभाई ने अपनी गुजरात परिवर्तन पार्टी को बीजेपी में मर्ज कर दिया था.

Advertisement

हालांकि 2012 के बाद केशुभाई सक्रिय राजनीति में भी नही रहे हैं लेकिन बतौर गुरु के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी उनको अपना गुरु मानते हैं. शायद यही वजह है कि मंच पर प्रधानमंत्री ने केशुभाई पटेल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि गांधीनगर जिले के अदालज में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी सभी नेताओं से मिलने के क्रम में मंच पर केशुभाई पटेल के समक्ष गए और उन्होंने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान वह कुछ बातें भी करते नजर आ रहे हैं. जब पीएम मोदी केशुभाई पटेल के पांव छू रहे थे, तब केशुभाई पटेल के चेहरे पर एक अजीब भाव था.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करने के बाद देर शाम रायसेन गांव पहुंचे जहां उन्होंने अपनी 90 वर्षीय मां से सोमवार को मुलाकात भी की. अपनी मां से मुलाकात करने से पहले मोदी रायसेन के समीप प्रसिद्ध धोलेश्वर महादेव मंदिर गए और महाशिवरात्रि के अवसर पर वहां पूजा अर्चना की.

Advertisement
Advertisement