प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला दिवस पर अपने जीवन और कार्यों से समाज को 'प्रेरित' करने वाली महिलाओं को एक दिन के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाने के लिए देंगे. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर ऐसी महिलाओं को आगे आने या ऐसी महिलाओं के बारे में बताने के लिए लोगों से आग्रह किया है. प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने निशाना साधा है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाओं को किसी दूसरे व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट संभालने से सशक्त नहीं बनाया जा सकता, बल्कि नीति निर्णय में उन्हें शामिल करने से ऐसा किया जा सकता है.
I would rather that PM chooses to take charge of any of the Indian women’s social media handle to understand the sexist, misogynistic comments that they receive for voicing their opinion, to be able to comprehend their challenge. https://t.co/tJdlUEBZGL
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) March 3, 2020
प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट में लिखा, महिलाओं को किसी अन्य व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट संभालने से सशक्त नहीं किया जा सकता. जब उन्हें सत्ता और महत्वपूर्ण निर्णय व नीति निर्माण में शामिल किया जाएगा तभी वे वास्तव में सशक्त हो पाएंगी. इस यात्रा को जारी रखना है तो रूढ़ियों, पितृसत्ता और कुप्रथाओं को समाप्त करना होगा. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री ने किसी भारतीय महिला के सोशल मीडिया हैंडल को सेक्सिस्ट, भ्रामक टिप्पणियों को समझने के लिए चुना है, जो उन्हें अपनी राय व्यक्त करने के लिए प्राप्त होती हैं.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया नहीं छोड़ रहे PM मोदी, 16 घंटे बाद खुद बताई कल रात के ट्वीट की सच्चाई
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी की तरह बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने भी नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर तंज कसा है. मायावती ने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया से पूरी तरह से अलग होने की कल की गई घोषणा काफी सुर्खियों में है. लेकिन लोग आशंकित हैं और उन्हें इनका यह कदम वास्तव में इनकी पार्टी व सरकार की कमियों पर से जनता का ध्यान हटाने का एक और राजनीतिक स्वार्थ भरा प्रयास ही ज्यादा लगता है." वहीं सपा मुखिया अखिलेश ने लिखा, "सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी बात नहीं है. छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब, जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख्याल, मन-मर्जी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार. कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार."
ये भी पढ़ें: कोरोना का असर, भारत ने पैरासिटामोल समेत 26 दवाओं के निर्यात पर लगाई रोक
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात सोशल मीडिया से यह ऐलान कर सबको चौंका दिया कि वह अगले रविवार से सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटने की सोच रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर अपनी मन की बात जाहिर करते हुए कहा था कि 'इस रविवार को मैं फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर अपने सभी अकाउंट को छोड़ने के बारे में विचार कर रहा हूं. इस बारे में जानकारी दूंगा.'