scorecardresearch
 

पाठ्यक्रम में अपनी जीवनी से PM मोदी को ऐतराज, गुजरात सरकार ने वापस लिया फैसला

गुजरात के पाठ्यक्रम में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी शामिल नहीं होगी. प्रधानमंत्री ने खुद गुजरात के शिक्षा मंत्री से बात करके इस पर एतराज जताया. पीएम के एतराज के बाद गुजरात सरकार ने ये फैसला वापस ले लिया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के पाठ्यक्रम में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी शामिल नहीं होगी. प्रधानमंत्री ने खुद गुजरात के शिक्षा मंत्री से बात करके इस पर ऐतराज जताया. पीएम के एतराज के बाद गुजरात सरकार ने ये फैसला वापस ले लिया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि भारत का इतिहास महान लोगों से भरा है और युवाओं को उनके बारे में पढ़ाया जाना चाहिए. मेरी जीवनी पढ़ाना सही नहीं हैं.

मोदी के ट्वीट्स-

 

 

इससे पहले गुरुवार को ही गुजरात सरकार ने अगले साल के पाठ्यक्रम में मोदी की जीवनी शामिल करने का फैसला किया था. गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने कहा था, 'हमने मोदी के जीवन के सभी महत्वपूर्ण अध्यायों को प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय किया है. इन अध्यायों में उनके जन्म से शुरू होने वाले घटनाक्रम, उनके परिवार की पृष्ठभूमि, विद्यालय के दिन, उन्होंने अपने जीवन के विभिन्न स्तरों पर किस तरह से संघर्ष का सामना किया और यह भी शामिल होगा कि उनके साधु बनने के निर्णय के पीछे कौन सी परिस्थितियां थीं.'

Advertisement
Advertisement