स्वच्छता को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप के 'सफाईगीरी अवॉर्ड्स' कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. पीएम ने कहा कि 'सफाईगीरी16' में बहुत उत्साह देखा. पीएम ने इस प्रयास के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वेंकैया ने सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि आजादी से ज्यादा जरूरी सफाई है. गांधीजी का सच्चा सम्मान तभी होगा, जब लोग उनके बातों को मानेंगे, उन्हें अपनाएंगे. नायडू ने कहा कि हर समुदाय को लोग अपने तरीके से 'स्वच्छ भारत' को समर्थन दे रहे हैं.
पोरबंदर खुले में शौच से मुक्त
उन्होंने इस अभियान 'सफाईगीरी अवॉर्ड्स' के लिए इंडिया टुडे ग्रुप को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि अगर आप स्वच्छ रहने में सक्षम हैं और हर किसी ने साफ रहना चुन लिया तो देश को साफ रहने से कोई नहीं रोक सकता. गांधीजी का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज गांधीजी का गृहनगर पोरबंदर खुले में शौच से मुक्त हो गया है. उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि अपने देश को शक्तिशाली बनाने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करें.
Seeing lot of enthusiasm at #Safaigiri16. My good wishes in this great endeavour to further Swachhata across India #MyCleanIndia @IndiaToday
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2016
'2019 तक गंदगी से मुक्त हो भारत'
इसके साथ ही नायडू ने भारत को 2019 तक गंदगी मुक्त बनाने की अपील करते हुए कहा कि हर किसी के समर्थन से हम 2019 तक भारत को गंदगी मुक्त कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने इस अभियान के लिए पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी का मोटो सुधार, काम और बदलाव करना है. नायडू ने ये भी कहा कि सफाई को राजनीति से अलग रखने की जरूरत है.
इन सबने बांधा समां
शनिवार को 14 श्रेणियों में इस मौके पर सफाईगीरी अवॉर्ड्स दिए गए. दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित कार्यक्रम में फिल्म, कला और सियासत की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान गायक मीका, कैलाश खेर, हिमेश रेशमिया, हंसराज हंस, अंकित तिवारी, अदनान सामी, रेखा भारद्वाज और सुखविंदर सिंह अपने सुरों से जहां समां बांध रहे हैं, वहीं सफाई अभियान को लेकर अपना पक्ष भी रखे.
ऐश्वर्या ने की 'स्वच्छ भारत आंदोलन' की तारीफ
कार्यक्रम में पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने गांधी जी के जन्मदिन पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में 3 मिलियन ट्रक कूड़ा रोज निकलता है. स्वतंत्रता के 69 साल बाद भारत एक प्रगतिशील राष्ट्र है और धीरे-धीरे विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह यात्रा काफी लंबी है और निश्चित ही यह यात्रा पूरा करने में अभी काफी समय लगेगा. ऐश्वर्या ने दो साल पहले मोदी जी द्वारा शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत आंदोलन' की तारीफ करते हुए कहा कि देश को स्वच्छ रखना हमारा काम है. हमें इसके लिए समर्पित होना पड़ेगा. छोटे-छोटे कदम बढ़ाकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं.