भारत की तरफ से पीओके में आतंकियों पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक और सीमा पर देश की रक्षा कर रहे जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई पहल शुरू की है. पीएम मोदी ने 'संदेश टू सोल्जर्स' यानी 'सैनिकों को संदेश' अभियान शुरू किया है, जिसके जरिए इस दिवाली आपका एक छोटा सा संदेश जवानों के चेहरों पर मुस्कान ला सकता है.
सुरक्षाबलों को दिवाली संदेश भेजने के लिए अभियान
'संदेश टू सोल्जर्स' के सवा सौ करोड़ देशवासी उन सैनिकों को अपना संदेश भेजकर खुशियां बांट सकते हैं, जो दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर भी अपने घर न आकर सीमा पर सुरक्षा कर रहे हैं, ताकि सबकी दिवाली बिना किसी परेशानी के बीत सके.
पीएम मोदी ने की अपील
इस अभियान के तहत लोगों से सैनिकों को खत और संदेश फेजने के लिए कहा गया है. इस कोशिश को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर की है. इस वीडियो में एक बच्चा, बाइक खरीदने जा रहा एक नौजवान और एक मां फौजियों को संदेश भेजते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वीडियो के आखिर में पीएम मोदी ने भी देशवासियों से आग्रह किया है, कि वो सुरक्षाबलों को दीपावली की शुभकामनाएं भेजें.
मैंने अपना #Sandesh2Soldiers भेज दिया है। आप भी जरूर भेजिए। https://t.co/TYuxNNJfIf pic.twitter.com/aHzHfeQGkf
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2016
सवा सौ करोड़ देशवासी जब सैनिकों के साथ खड़े होते हैं तो उनकी शक्ति सवा सौ करोड़ गुना बढ़ जाती है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2016
इस तरह भेज सकते हैं अपने संदेश
नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए सुरक्षाबलों को ग्रीटिंग कार्ड या शुभकामना संदेश भेजे जा सकते हैं, MyGov.in पर लिख सकते हैं या पोस्ट कार्ड द्वारा ऑल इंडिया रेडियो के पते पक भी भेज सकते हैं.
प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी हर दिवाली सुरक्षा बलों के साथ ही मनाते आ रहे हैं.