प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जापान यात्रा के दूसरे दिन क्योटो में दो बौद्ध मंदिरों के दर्शन किए. यहां से मोदी टोक्यो के लिए रवाना होंगे. मोदी सबसे पहले अपने जापानी समकक्ष शिंजो अबे के साथ पहले तोजी बौद्ध मंदिर गए. अबे मोदी के स्वागत के लिए खास तौर पर शनिवार को क्योटो पहुंचे.
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मोदी प्रमुख बौद्धभिक्षु के साथ क्योटो स्थित लगभग 57 मीटर ऊंचे आठवीं सदी के बौद्ध मंदिर के दर्शन के लिए गए. बौद्ध भिक्षु ने उन्हें मंदिर की विशेषताएं बताई.
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा कि मोदी और अबे ने तोजी मंदिर के दर्शन के दौरान भारत-जापान की प्राचीन सभ्यताओं के बारे में बातें की. तोजी मंदिर यूनेस्को की विश्व विरासतों की सूची में शामिल है.
भारतीय प्रधानमंत्री ने क्योटो में 1397 ईस्वी में निर्मित किनकाकु मंदिर के भी दर्शन किए. दोनों ही जगहों पर मोदी ने उपस्थित लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, जिनमें भारतीय और जापानी नागरिक शामिल थे. कुछ लोग मोदी को देखने के लिए यहां पहुंचे थे.
Prime Minister, Shri @NarendraModi visiting the Kinkaku-ji Temple, in Kyoto, Japan #NaMoInJapan pic.twitter.com/pPeIhQqvHY
— PIB India (@PIB_India) August 31, 2014
Prime Minister, Shri @NarendraModi visiting the Kinkaku-ji Temple, in Kyoto, Japan #PMinJapan #NaMoInJapan pic.twitter.com/ZEctxzOpSH
— PIB India (@PIB_India) August 31, 2014