scorecardresearch
 

मौजूदा हालात से चिंतित पीएम मोदी बोले- कुछ लोगों के लिए 'भ्रष्टाचार' बन गया है 'शि‍ष्टाचार'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए कहा है कि कुछ लोगों के लिए आज 'भ्रष्टाचार' ही 'शि‍ष्टाचार' बन गया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्ति‍ पाए बिना देश तरक्की नहीं कर सकता.

Advertisement
X
नागपुर में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नागपुर में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए कहा है कि कुछ लोगों के लिए आज 'भ्रष्टाचार' ही 'शि‍ष्टाचार' बन गया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्ति‍ पाए बिना देश तरक्की नहीं कर सकता.

Advertisement

मोदी ने कहा कि देश तेजी से तरक्की कर सके, इसके लिए हर भाग में बिजली की पर्याप्त सप्लाई जरूरी है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार आने वाले समय में हर जगह 24 घंटे बिजली पहुंचाने की दिशा में काम करेगी, ताकि देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ सके.

नागपुर में मेट्रो का शि‍लान्यास करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि विदर्भ समेत महाराष्ट्र के कुछ भागों में किसान आत्महत्या करने को मजबूर होते हैं. पीएम ने किसानों से कहा कि वे अपना एक बैंक अकाउंट जरूर खुलवाएं. किसानों के परिवार का 1 लाख रुपये का बीमा किया जाएगा, ताकि मुसीबत के वक्त उन्हें राहत मिल सके. मोदी ने भरोसा दिलाया कि इस योजना से किसानों की हालत सुधरेगी और उन्हें आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठाने होंगे.

मोदी ने कहा कि अगर किसानों को खेतों तक पानी मिल जाए, तो वे मिट्टी से सोना भी पैदा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पानी भी बिजली के जरिए ही पैदा होगा, इसलिए इस क्षेत्र पर ध्यान देना सबसे जरूरी है.

Advertisement

मोदी ने ऊर्जा के सांस्कृतिक पक्ष का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे शास्त्रों में सूर्य को सात घोड़ों वाले रथ पर सवार बताया गया है. अगर आज के संदर्भ में देखें, तो ये सात घोड़े, ऊर्जा के सात स्रोत के प्रतीक हैं. ये स्रोत हैं...पानी, उष्मा, हवा, लिग्नाइट आदि.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज हर किसी के हाथ में मोबाइल पहुंच गया है. केंद्र ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम शुरू किया है, जिससे लोग सरकार के कामकाज का जायजा मोबाइल के जरिए ले सकेंगे.'

Advertisement
Advertisement