पीएम मोदी अपने हावभाव, बातचीत, उद्बोधन और जुमलों के चलते देश को समय-समय पर चौंकाते रहे हैं. पांच राज्यों में हुए चुनावों के परिणामों के बाद यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी का जश्न मनाने दिल्ली की सड़क पर उतरे.
तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी को पहले कार से ही ली मेरिडियन होटल से पार्टी ऑफिस पहुंचना था. उसके बाद बीजेपी मुख्यालय पर भारी संख्या में मौजूद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था. इसी बीच बीजेपी कार्यालय पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत और अभिनंदन की भी तैयारी है.
अंतिम पल में बदला निर्णय
कार्यक्रम के लिए निकले मोदी ने अंतिम पलों में निर्णय बदल कर वहां मौजूद लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे देश को एक बार फिर चौंका दिया. हुआ यूं कि जैसे ही उनका काफिला होटल से अशोका रोड पर पहुंचा. मोदी का स्वागत सड़क किनारे खड़े भारी हुजूम ने किया. तभी मोदी ने अपना फैसला बदलते हुए पहले काफिला रुकवाया और खुद कार से उतर पैदल ही बीजेपी मुख्यालय की ओर बढ़ने लगे. इस दौरान वे अपने हाथ हिला-हिला कर लोगों का अभिवादन भी करते रहे.