अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रविवार सुबह भारत पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर पालम एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की. इस दौरान दोनों नेता गर्मजोशी के साथ मिले.
मोदी और ओबामा की मुलाकात देखकर कोई भी सहज ही कह सकता है कि इन दोनों के बीच की कैमिस्ट्री कुछ खास है. ओबामा जब विमान से उतरे तो पीएम मोदी के साथ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और फिर गर्मजोशी के साथ उन्हें गले से लगा लिया. पीएम मोदी के रिएक्शन से ऐसा लगा कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन ओबामा ने जिस प्रकार से उल्हें गले लगाया तो उन्होंने उतनी ही गर्मजोशी दिखाई. हाथ मिलाने और गले मिलने के बाद दोनों नेताओं ने कुछ बातचीत की और फिर ठहाके लगने लगे.