गोवा की राजधानी पणजी में आज से ब्रिक्स समिट शुरू हो रहा है. पांच देशों के इस सम्मेलन में तमाम आपसी और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी साथ ही आपसी सहयोग को नई ऊंचाई देने के उपायों पर भी सदस्यों देशों के प्रमुख बात करेंगे. समिट में आतंकवाद और आर्थिक सुधारों के साथ ब्रिक्स सदस्य देशों की अलग रेटिंग एजेंसी बनाने पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी की सदस्य देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय मुलाकातें भी हो रही हैं. गोवा पहुंचने पर पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई.
मोदी-जिनपिंग की मुलाकात
ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी गोवा पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने जिनपिंग से मुलाकात की.
PM Narendra Modi meets Chinese President Xi Jinping in Goa at #BRICS2016 pic.twitter.com/rbHBqUKfZR
— ANI (@ANI_news) October 15, 2016
मोदी ने ट्वीट कर पुतिन का किया स्वागत
शनिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया और रूसी राष्ट्रपति का स्वागत किया.
Goa: PM Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin begin with restricted talks #BRICS2016 (Pic Source: MEA) pic.twitter.com/h1hTzKjM9P
— ANI (@ANI_news) October 15, 2016
India welcomes you, President Putin! Wishing you a fruitful India visit. @KremlinRussia_E
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2016
'ब्रिक्स' दुनिया की पांच उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है. ये देश हैं - ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका. ब्रिक्स में शामिल पांचों देश G 20 का भी हिस्सा हैं. साल 2010 में साउथ अफ्रीका इसका हिस्सा बना. उससे पहले इसे 'ब्रिक' नाम से ही जाना जाता था. साल 2016 का ब्रिक्स सम्मेलन गोवा में हो रहा है. इस वजह से भी पूरी दुनिया की नजरें इस बार भारत पर टिकी हुई हैं.