प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के 92वें जन्मदिन पर उनके आवास जाकर बधाई दी और उनकी अतुलनीय योगदान व कुशल नेतृत्व की सराहना की.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वह अटली जी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर गए. उन्होंने रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम में भी पूर्व प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा, 'अटल जी के जन्मदिन पर मैं उनको प्रणाम करता हूं और उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता. उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर किया.'
Went to Atal ji's residence to greet him. pic.twitter.com/MX9IjSwVNq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी से अपनी मुलाकात का एक पुराना वीडियो भी ट्वीट किया. उन दिनों मोदी बीजेपी के कार्यकर्ता हुआ करते थे. इस वीडियो के बारे में उन्होंने लिखा है देखिये कि अटल जी ने पार्टी के एक कार्यकर्ता से मिल कर क्या किया. अटल जी की सादगी और उनकी गर्मजोशी के हम सभी कायल हैं.
See what Atal ji does when he meets a party Karyakarta. This simplicity and warmth of Atal ji we all cherish, pic.twitter.com/qhw7W27MWS
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2016
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद् मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन के अवसर पर उनका भी अभिनंदन किया. उन्होंने कहा मैं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. भारत के इतिहास में उनका अमूल्य योगदान है.
I bow to Mahamana Pt. Madan Mohan Malaviya on his Jayanti. He has left an indelible contribution in the history of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2016
गौरतलब है कि भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसबंर को केंद्र सरकार गुड गर्वनेंस डे के तौर पर मना रही है. अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीतिक के पटल पर एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से न केवल व्यापक स्वीकार्यता और सम्मान हासिल किया, बल्कि तमाम बाधाओं को पार करते हुए 90 के दशक में बीजेपी को स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाई.