scorecardresearch
 

GST बिल पर आज अपने मंत्रियों के कोर ग्रुप से मीटिंग करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वस्तु व सेवा कर (GST) बिल को लेकर अपने मंत्रियों के कोर ग्रुप के साथ सुबह बैठक करेंगे.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वस्तु व सेवा कर (GST) बिल को लेकर अपने मंत्रियों के कोर ग्रुप के साथ सुबह बैठक करेंगे. कांग्रेस और बाकी विपक्षी पार्टियां इस बिल को सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने के लिए लगातार सरकार पर दबाव बना रही है और बैठक में इसी मुद्दे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

कब शुरू होगी बैठक
यह अहम बैठक सुबह साढ़े नौ से 10 बजे के बीच में शुरू होने के आसार है. इस बैठक में मोदी और उनके मंत्री जीएसटी के साथ लैंड बिल पर भी चर्चा करेंगे. वैसे, GST बिल बुधवार को लोकसभा में दो-तिहाई बहुमत से पारित हो चुका है.

नए बिल से क्या बदलेगा
इस विधेयक के लागू होने से केंद्र और राज्यों के अधिकतर अप्रत्यक्ष करों का अलग अस्तित्व समाप्त हो जाएगा, जिसमें उत्पाद शुल्क, सेवा कर, मूल्य वर्धित कर, बिक्री कर, ऑक्ट्रॉय शामिल हैं. इसके लागू होने से कारोबारी देश में कहीं भी अपनी कारोबारी गतिविधियों का विस्तार कर सकेंगे.

33 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा
संविधान संशोधन विधेयक को प्रभावी होने के लिए संसद के दोनों सदनों से दो-तिहाई बहुमत से पारित होना है और देश के कुल राज्यों के आधे की विधानसभाओं द्वारा भी इसे पारित होना है. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी अवधि में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 33 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement