प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से दिए भाषण में पांच बड़ी घोषणाएं कीं.
1. युवाशक्ति के लिए स्टार्ट आप इंडिया और देश के भविष्य के लिए स्टैंड अप इंडिया.
2. खननकर्मियों के लिए विशेष योजना, हर साल 6000 करोड़ खर्च करेंगे.
3. अगले एक हजार दिनों में देश के 18500 गांव में बिजली पहुंचाएंगे.
4. कृषि मंत्रालय का नाम अब कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय होगा.
5. हर बैंक की हर शाखा कम से कम एक दलित और एक ट्राइबल को स्टार्ट अप के लिए लोन दे.