scorecardresearch
 

तीन दिनों के ऐतिहासिक दौरे पर चीन रवाना हुए PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात तीन दिनों की चीन यात्रा पर रवाना हो गए. उनकी चीन यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है. 

Advertisement
X
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात तीन दिनों की चीन यात्रा पर रवाना हो गए. उनकी चीन यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है. 

मोदी के दौरे पर भारत और चीन 20 से ज्यादा व्यापारिक समझौतों पर दस्तखत करेंगे. इससे ठीक पहले चीन ने कहा है कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को रातोंरात नहीं सुलझाया जा सकता.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बुधवार से शुरू हो रहे मोदी के दौरे के बारे में बात करते हुए मीडिया से कहा, ‘हम यात्रा को लेकर आशान्वित हैं.’ हुआ ने कहा, ‘सीमा का सवाल साझा सरोकार का मुद्दा है और बातचीत में यह विषय आएगा. दोनों पक्ष जल्दी सीमा विवाद को सुलझाना चाहते हैं और हमने इस दिशा में व्यापक प्रयास किए हैं.’

 

Advertisement
उन्होंने कहा, ‘सीमा मसले का जल्द समाधान दोनों ओर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करता है और हम सभी जानते हैं कि सीमा का सवाल इतिहास से चला आ रहा है और रातोंरात इसका समाधान नहीं निकल सकता.’

 

चीन की नजर में सिर्फ 2000 किमी जमीन पर है विवाद
हुआ ने कहा, ‘लेकिन दोनों पक्ष इस सवाल पर विशेष प्रतिनिधियों की प्रणाली और सीमा मुद्दे से जुड़ी अन्य प्रणालियों के माध्यम से एक दूसरे के साथ संवाद रखने के इच्छुक हैं और इस संबंध में प्रगति हुई है.’ हुआ ने कहा कि चीन सीमा के सवाल पर परस्पर स्वीकार्य, न्यायोचित और तर्कसंगत समाधान के लिए भारत के साथ संवाद रखना चाहता है.

 

उन्होंने कहा, ‘अंतिम समाधान न होने तक हम सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन चैन बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे. मेरा मानना है कि यह दोनों पक्षों के साझा हित में होगा.’ हुआ ने कहा कि चीन और भारत मोदी की यात्रा को महत्व देते हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के विकास को और मजबूती देगी.’

चीन का कहना है कि सीमा का मुद्दा सिर्फ 2000 किलोमीटर तक सीमित है जिसमें ज्यादातर अरुणाचल प्रदेश में है, लेकिन भारत का मानना है कि करीब 4000 किलोमीटर सीमा को लेकर विवाद है.

Advertisement

पर्यटन क्षेत्र में संबंध बढ़ाने को होंगे हस्ताक्षर
मोदी की चीन यात्रा के दौरान पर्यटन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर नए समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को नई दिल्ली में इस समझौते के प्रस्ताव को मंजूरी दी. आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, यह समझौता पर्यटन क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के लिए सांस्थानिक तंत्र बनाने में मदद करेगा.

समझौते का मकसद पर्यटन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाना, पर्यटन से जुड़ी सूचनाओं और आंकड़ों का आदान-प्रदान करना और होटलों और टूर ऑपरेटरों समेत पर्यटन के हिस्सेदारों के बीच सहयोग को बढ़ाना है.

सरकारी अखबार ने मोदी को बताया था 'चालबाज'
इससे पहले चीन के एक सरकारी अखबार ने प्रधानमंत्री की आलोचना की थी. अखबार ने अपनी एक खबर में उन पर अपनी घरेलू छवि चमकाने के लिए सीमा विवाद और चीन के खिलाफ सुरक्षा मुद्दों को लेकर ‘चाल चलने’ के आरोप लगाए गए हैं.

शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में शोधकर्ता हू झियोंग ने कहा, ‘सत्ता संभालने के बाद से मोदी ने जापान, अमेरिका, यूरोपीय देशों से भारत के संबंध बढ़ाने पर जोर दिया है ताकि देश के खराब आधारभूत ढांचे को ठीक किया जा सके और आर्थिक विकास को बढ़ाया जा सके.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन पिछले साल उनकी कूटनीतिक पहल से साबित हुआ है कि वह दूरदर्शी होने के बजाए यथार्थवादी हैं.’ लेख का शीर्षक है, ‘क्या मोदी के दौरे से चीन-भारत संबंध मजबूत होंगे?’

Advertisement

Advertisement
Advertisement