प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की अगली कड़ी 30 अगस्त को प्रसारित होगी. मोदी ने ट्वीट किया, 'मुझे यकीन है कि 30 अगस्त को प्रसारित होने वाले अगले 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए आपके पास कई सुझाव और विचार हैं.'
Am sure you have a lot of ideas & suggestions for the upcoming 'Mann Ki Baat' programme on 30th. Share them here. https://t.co/0geo7fmUWx
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2015
11वीं बार मन की बात
पिछले महीने सड़क सुरक्षा पर बोले थे PM
पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को मन की बात की थी. उसकी थीम 'सड़क पर सुरक्षा' थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने कई एक विषयों पर चर्चा की. पीएम ने सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए कहा था कि सरकार पहले 50 घंटे में कैशलेस ट्रीटमेंट की कोशिश करेगी. साथ ही रोड सेफ्टी बिल पर लाया जाएगा.