28 जून को आकाशवाणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' प्रोग्राम के तहत देश को संबोधित करेंगे. सरकार बनने के बाद वह नौवीं बार मन की बात करने जा रहे हैं. इस प्रोग्राम का विषय पूर्व निर्धारित नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि वह ललित मोदी प्रकरण पर भी अपनी चुप्पी तोड़ सकते हैं.
मोदी ने 3 अक्टूबर, 2014 से 'मन की बात' प्रोग्राम की शुरुआत की थी. पिछली बार 30 मई को अपने संबोधन में उन्होंने वन रैंक वन पेंशन एवं बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों के बारे में विचार व्यक्त किए थे. दूरदर्शन के नए किसान चैनल का भी जिक्र किया था.
बताते चलें कि नरेंद्र मोदी रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का भी दौरा करेंगे. वहां वह समेकित बिजली विकास योजना (आईपीडीएस) की शुरूआत करेंगे. यह योजना बिजली मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है.
एक सरकारी बयान के मुताबिक, ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून को वाराणसी में समेकित बिजली विकास योजना की शुरुआत करेंगे. आईपीडीएस बिजली मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है और सभी को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की योजना के तहत यह मूल प्रयास है.'