scorecardresearch
 

261 लड़कियों ने छोड़ा स्कूल, कहा- 'शौचालय बनाओ, बेटी पढ़ाओ'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को सीना चौड़ा कर कहा था कि बच्चियों के लिए एक साल में 4.25 लाख शौचालय बना दिए. लेकिन जमशेदपुर के खरसावां जिले में 261 बच्चियों ने शौचालय न होने के कारण ही स्कूल छोड़ दिया.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को सीना चौड़ा कर कहा था कि बच्चियों के लिए एक साल में 4.25 लाख शौचालय बना दिए. लेकिन जमशेदपुर के खरसावां जिले में 261 बच्चियों ने शौचालय न होने के कारण ही स्कूल छोड़ दिया. स्कूल में 261 छात्राओं के लिए सिर्फ 5 शौचालय बने हैं, जबकि स्कूल आवासीय है.

Advertisement

बढ़ती जा रही थी छेड़छाड़
ये लड़कियां खुले में शौच जाने को मजबूर थीं. इनसे छेड़छाड़ की घटनाएं भी बढ़ती जा रही थीं. आखिरकार ईचागढ़ के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की लड़कियों ने स्कूल छोड़ने का ही फैसला कर लिया.

स्कूल की बाउंड्री भी नहीं
स्कूल की सुरक्षा के नाम पर लकड़ियों से घेरेबंदी कर रखी है. स्कूल की बाउंड्री भी नहीं की गई है. इस कारण रात में भी बदमाश हॉस्टल में घुस आते हैं. कुछ लड़कियों को तो अगवा करने की धमकी तक मिल चुकी है.

शौचालय नहीं, तो पढ़ाई नहीं
हॉस्टल वार्डन माधुरी बारी ने बताया कि लड़कियों ने साफ कह दिया है कि जब तक उनके लिए शौचालय नहीं बनाए जाते, वे स्कूल में कदम नहीं रखेंगी. स्कूल का स्टाफ भी लड़कियों की इस मुहिम में उनके साथ है.

Advertisement
Advertisement