scorecardresearch
 

मोरारजी देसाई चाहते थे जापान से भारत आए नेताजी की अस्थियां, लिखी थी चिट्ठी

तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने अपनी चिट्ठी में इस बात का भी जिक्र किया था कि वह नेताजी की मौत को लेकर पूर्व की खबरों पर यकीन नहीं करते हैं.

Advertisement
X
नेताजी सुभाष चंद्र बोस
नेताजी सुभाष चंद्र बोस

Advertisement

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से जुड़ी फाइलों को गोपनीयता सूची से हटाने के अभियान के तहत 25 और फाइलों को शुक्रवार को सार्वजनिक किया गया. इन फाइलों में इस बात का जिक्र है कि प्लेन क्रैश में बोस के निधन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने जापान के रैंकोजी मंदिर से उनके अस्थियों की राख को भारत लाने के बाबत चिट्ठी लिखी थी.

सार्वजनिक की गई फाइलों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोरारजी देसाई ने अपनी चिट्ठी में इस बात का भी जिक्र किया था कि वह नेताजी की मौत को लेकर पूर्व की खबरों पर यकीन नहीं करते हैं. संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक किया.

गौरतलब है कि बोस का परिवार लगातार जापान से अस्थि‍यों की राख को भारत लाने की मांग करता रहा है. ऐसा होने पर डीएनए टेस्ट को लेकर सूरत भी साफ हो सकेगी.

Advertisement

फाइलों और सामग्र‍ियों का बनेगा म्यूजियम
सार्वजनिक की गई नई फाइलों में 5 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय से, जबकि 5 विदेश मंत्रालय की हैं. बताया जाता है कि जापान और रूस भी भारत के साथ नेताजी की फाइल साझा करने को तैयार हो गए हैं. कहा यह भी जा रहा है कि जल्द ही नेताजी से जुड़ी कुछ अन्य फाइलों और सामग्रियों का एक म्यूजियम दिल्ली में बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस बारे में घोषणा करेंगे.

वेब पोर्टल पर हैं सार्वजनिक की गईं फाइलें
पिछले महीने मंत्री ने गोपनीयता सूची से हटाई गई 50 फाइलों को सरकारी वेब पोर्टल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेताजीपेपर्स डॉट जाओवी डॉट इन’ पर सार्वजनिक किया था. इसी तरह नेताजी की 119वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे जुड़ी करीब सौ फाइलें सार्वजनिक की थीं. पिछले साल अक्टूबर में नेताजी के परिवार ने मोदी से मिलकर उनसे जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने का अनुरोध किया था.

गौरतलब है कि फाइलें सार्वजनिक करने को लेकर कई बार विवाद भी देखने को मिला. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी फाइलों के जरिए राजनीति कर रही है.

Advertisement
Advertisement