पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कालाधन पर लगाम लगाने के लिए कई बड़े ऐलान किए. पीएम ने 500 और हजार के नोट आधी रात से बंद करने की घोषणा की. साथ ही 2000 रुपये के नए नोट बाजार में लाने का भी ऐलान किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने दुनिया में चमकते सितारे के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. ये सरकार गरीबों को समर्पित है. पीएम ने कहा कि पिछले ढाई साल में देशवासियों के सहयोग से देश तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ा है.
पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए कालाधन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया है. ये नियम मंगलवार आधी रात से लागू हो गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जिनके पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम ले सकते हैं. वहीं जो इस समय सीमा के अंदर नोट नहीं बदल पाएंगे, वो 31 मार्च 2017 तक बैंक से अपने नोट बदल सकेंगे. इसको लेकर लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखाने होंगे. वहीं आज देशभर के सभी बैंक और एटीएम बंद रहेंगे.
कालाधन पर लगाम लगाने की कोशिश
पीएम ने कहा कि 500 और एक हजार के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है. आपके पास 50 दिनों का समय है. साथ ही पीएम ने कहा कि अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक लोग ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो उन्हें एक आखिरी मौका भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी.
पीएम ने ऐलान किया कि 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे. 11 नवंबर की रात 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की गई है. पीएम ने कहा कि 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे. इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे. उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.
जरूर पढ़ें: बड़े नोट पर बैन को लेकर मोदी की 12 बड़ी बातें, सर्कुलेशन में 77% तक 500-1000 के
पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक कदम
पीएम मोदी ने कहा कि अब जल्द ही 2000 रुपये के नोट और 500 के नए डिजाइन के नोटों को सर्कुलेशन में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने रिजर्व बैंक के 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन का प्रस्ताव स्वीकार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक फैसला है और जनता के हित में है.
10 नवंबर से 2000 के नए नोट बाजार में
वहीं पीएम के ऐलान के ठीक बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने मंगलवार को कहा कि 10 नवंबर से 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे. वित्तसचिव शक्तिकांत दास ने नए नोट की घोषणा करते हुए कहा कि आरबीआई 10 नवंबर से नए नोट जारी करेगी. दास ने कहा कि जो लोग नकदी बदलने के लिए आएंगे, बैंक उनके रिकॉर्ड रखेंगे.
500 और 1000 के नोट बंद करने के ऐलान के बाद एटीएम के बाहर पैसे निकालने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं बिग बाजार ने ऐलान किया है कि उसके सभी स्टोर्स रात 11:50 बजे तक खुले रहेंगे. यहां लोग खरीदारी कर 500 और हजार के नोट पेमेंट कर सकते हैं.
Lucknow: People queue up outside ATMs after Govt scrapped the currency notes of Rs 1000 & Rs 500 pic.twitter.com/R1CS6tyqRi
— ANI UP (@ANINewsUP) November 8, 2016
देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इन नियमों को सुगमता से लागू करने के लिए 9 नवंबर को डाकघर और बैंक बंद रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में किसी को भी इस फैसले की जानकारी इससे पहले नहीं मिली है, ताकि गोपनीयता बरकरार रहे. पीएम ने कहा कि फिलहाल एटीएम से एक दिन में लोग 2000 रुपये ही निकाल पाएंगे, कुछ दिन बाद इसे बढ़ाकर 4 हजार रुपये कर दिया जाएगा.
देखना चाहते हैं 500 और 2000 नए नोट, यहां क्लिक करें
पीएम ने विश्वास दिलाया कि देश के सभी राजनीतिक दल, संस्थाएं, समाज और हर वर्ग के लोग इस देश सुधारक काम में बढ़-चढ़कर सकारात्मक भूमिका अदा करेंगे. हालांकि पीएम ने कहा कि देश के लिए देश का नागरिक कुछ दिनों के लिए यह कठिनाई झेल सकता है.
इसे भी पढ़ें: अगर आपके पास हैं 500 और हजार के नोट, जानें- क्या है पुराने नोट बदलने के नियम
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दशकों में हम यह अनुभव कर रहे हैं कि देश में भ्रष्टाचार और कालाधन नामक बीमारियों ने अपनी जड़ें जमा ली हैं. भ्रष्टाचार और कालेधन का जाल तोड़ने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है और उसके परिणाम भी दिख रहे हैं.
बड़े नोट बंद होने से जुड़ी 10 बड़ी खबरें...
1. 500, 1000 के नोट बंद होने के बाद अब क्या होगा? जानिए ऐसे 25 सवालों के जवाब
केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के मौजूदा नोटों का चलन बंद करने का ऐलान कर दिया है. सरकार के इस फैसले को लेकर लोगों के मन में तमाम सवाल उठ रहे हैं. ऐसे सवालों के जवाब हाजिर हैं...
2. कुछ इस तरह दिखेंगे नए अवतार में 500 और 2000 के नए नोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए जाएंगे. पुराने नोटों की जगह 500, 2000 के नए नोट आएंगे. नए नोट आपकी जेब में तो बाद में आएगा, लेकिन उनकी
झलक आप अभी से देख लीजिए.
3. अमेरिका के बाद भारत को भी याद रहेगा 9/11, इसलिए बोला था चायवाले को PM ना बनाओ!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जैसे ही देश में हजार और पांच सौ नोट के बंद होने का ऐलान किया. उसके बाद जहां एक ओर एटीएम पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस फैसले से जुड़े
मजाकिया पोस्टों की बाढ़ आ गई.
4. आपके पास भी हैं 500 और हजार के नोट, जानें- क्या है करेंसी बदलने के नियम
आधी रात से 500 और एक हजार रुपये के नोट चलना बंद हो गए. 500 और 1000 के रुपयों के 50 दिन के भीतर ही पुराने नोटों को बदला जा सकता है. आइए आपको बताते हैं क्या है पुराने और कटे फटे नोट बदलने की प्रक्रिया.
5. 500, 1000 के पुराने नोट बंद करने के फैसले का क्या होगा असर, जानिए
500 और एक हजार के नोट बदलने के केंद्र सरकार के इस फैसले के दूरगामी परिणाम होंगे. इस फैसले का असर उन लोगों पर पड़ेगा जिन्होंने अपनी ब्लैक मनी कैश के तौर पर रखी हुई है. जानिए इस फैसले का किन-किन चीजों
पर होगा बड़ा असर.
6. बड़े नोट पर मोदी की 12 बड़ी बातें, सर्कुलेशन में 77% तक 500-1000 के
रिपोर्टों के मुताबिक इस समय सर्कुलेशन में 77 फीसदी नोट पांच सौ और एक हजार के हैं. पीएम मोदी के इस फैसले से एक बात साफ है कि सिर्फ 16 फीसदी नोट इस समय काम के ही हैं बाकी सब कागज के सिवाय और कुछ
भी नहीं.
7. REACTIONS: किसी ने बताया अनूठा कदम, तो किसी ने पीएम को बताया तुगलक
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को 500 और 1000 रुपये के नोट अवैध घोषित करने के नरेंद्र मोदी सरकार के निर्णय का समर्थन किया और कहा कि इससे भ्रष्टाचार मिटाने में मददगार होगा. जानिए पीएम के इस बड़े
फैसले पर नेताओं की प्रतिक्रिया.
8. ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
पीएम मोदी की घोषणा भले ही चौंकाने वाली है, लेकिन इसकी नींव पिछले दो साल से रखी जा रही थी. मई 2014 में सत्ता में आई बीजेपी सरकार ने काला धन वापस लाने और इस पर लगाम लगाने संबंधी बात चुनावी घोषणा पत्र
में कहा था. सरकार बनते ही मोदी ने कई कड़े कदम उठाए.
9. 500, 1000 के नोट बंद करने का ऐलान, पढ़ें पीएम मोदी का पूरा भाषण
भ्रष्टाचार और ब्लैक मनी पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के मौजूदा नोटों का चलन बंद करने का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी ने यह ऐलान करने के लिए मंगलवार रात आठ बजे देश के नाम संदेश
जारी किया. मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण किया गया.
10. आतंकवाद की फंडिंग के लिए इस्तेमाल हो रहे थे बड़े नोट, RBI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रिजर्व बैंक के गवर्नर ऊर्जित पटेल ने कहा कि बड़े नोटों का दुरुपयोग हो रहा था. आतंकवाद की फंडिंग में बड़े नोटों का इस्तेमाल हो रहा था. नए नोट जल्द आएंगे. वित्त सचिव ने इस मामले में दिल्ली और मुंबई के हेल्पलाइन नंबर
जारी किए हैं. जानिए हेल्पलाइन नंबर...