scorecardresearch
 

PM मोदी बोले- सरकार जल्द ला रही 'वन नेशन वन राशन कार्ड' की योजना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज गरीब को, जरूरतमंद को, सरकार अगर मुफ्त अनाज दे पा रही है तो इसका श्रेय दो वर्गों को जाता है. पहला, हमारे देश के मेहनती किसान, हमारे अन्नदाता और दूसरा, हमारे देश के ईमानदार टैक्सपेयर. उन्होंने यह भी कहा कि एक देश एक राशन कार्ड स्कीम जल्द शुरू की जाएगी.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी बोले- देश में वन राशन कार्ड योजना जल्द (फाइल-पीटीआई)
PM नरेंद्र मोदी बोले- देश में वन राशन कार्ड योजना जल्द (फाइल-पीटीआई)

Advertisement

  • PM मोदीः किसान-टैक्सपेयर की बदौलत दे पा रहे मुफ्त अनाज
  • 'अब पूरे भारत के लिए एक राशन-कार्ड की व्यवस्था भी हो रही'
  • कोरोना संकट के बीच PM मोदी का राष्ट्र के नाम छठा संबोधन
कोरोना संकट और चीन के साथ सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि सरकार देश में एक राशन कार्ड की व्यवस्था पर काम कर रही है. जल्द ही एक देश एक राशन कार्ड स्कीम शुरू की जाएगी.

उन्होंने कहा कि अब पूरे भारत के लिए एक राशन-कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है यानि एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड (one nation one ration card). इसका सबसे बड़ा लाभ उन गरीब साथियों को मिलेगा, जो रोजगार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गांव छोड़कर कहीं और चले जाते हैं.

किसान-टैक्सपेयर का ह्रदय से अभिनंदनः पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि आज गरीब को, जरूरतमंद को, सरकार अगर मुफ्त अनाज दे पा रही है तो इसका श्रेय दो वर्गों को जाता है. पहला- हमारे देश के मेहनती किसान, हमारे अन्नदाता और दूसरा- हमारे देश के ईमानदार टैक्सपेयर.

इसे भी पढ़ें --- पीएम मोदी बोले- दुनिया के देशों के मुकाबले भारत संभली हुई स्थिति में है

उन्होंने आगे कहा कि आपने ईमानदारी से टैक्स भरा है, अपना दायित्व निभाया है, इसलिए आज देश का गरीब, इतने बड़े संकट से मुकाबला कर पा रहा है. मैं आज हर गरीब के साथ ही, देश के हर किसान, हर टैक्सपेयर का हृदय से बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं.

अब हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहेः पीएम मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट के बीच अपने छठे राष्ट्र के नाम संबोधन की शुरुआत में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अब हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं और हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां सर्दी-जुखाम, खांसी-बुखार ये सारे न जाने क्या क्या होता है, के मामले बढ़ जाते हैं.

इसे भी पढ़ें --- बुल्गारिया के पीएम पर लगे जुर्माने की सुनाई कहानी, मोदी बोले- कोई भी नियमों से ऊपर नहीं

उन्होंने आगे कहा कि ये बात सही है कि अगर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को देखें तो दुनिया के अनेक देशों की तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है. समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है.

Advertisement

कंटेनमेंट जोन पर ध्यान देना होगाः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब से देश में अनलॉक-1 हुआ है, व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही भी बढ़ती ही चली जा रही है. पहले हम मास्क को लेकर, दो गज की दूरी को लेकर, 20 सेकेंड तक दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर बहुत सतर्क थे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का पालन किया गया. अब सरकारों को, स्थानीय निकाय की संस्थाओं को, देश के नागरिकों को, फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें --- जो कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन न करे उसे रोकना, टोकना होगाः पीएम मोदी

कंटेनमेंट जोन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विशेषकर कंटेनमेंट जोंस पर हमें बहुत ध्यान देना होगा, जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे, हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा.

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कल सोमवार रात ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (मंगलवार) शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.' देश में कोविड-19 के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह छठा संबोधन है. इससे पहले अलग-अलग मौकों पर पीएम मोदी 5 बार कोरोना काल में देश की जनता को संबोधित कर चुके हैं.

Advertisement

कोरोना संकट के बीच PM मोदी के पिछले 5 संबोधन

19 मार्च- जनता कर्फ्यू का ऐलान

24 मार्च- 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान

03 अप्रैल- दीप जलाने की अपील

14 अप्रैल- लॉकडाउन-2 की घोषणा

12 मई- लॉकडाउन 4 का ऐलान

पीएम मोदी के इस संबोधन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में जनता से 4 बजे पीएम मोदी का संबोधन सुनने की अपील की थी.

Advertisement
Advertisement