प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नेशनल यूथ फेस्टिवल को संबोधित करते हुए कहा कि युवा आजादी के दीवानों का सपना पूरा करने में अपनी पूरी ताकत लगा दें, क्योंकि 1947 के बाद जन्म लेने के कारण हमें स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लेने का गौरव प्राप्त नहीं हो पाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित 22वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में पीएसएलवी सी-40 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि आज इसरों ने एक और रिकॉर्ड बनाया है.
आज इसरो ने उपग्रह प्रक्षेपण में सेंचुरी बनाई है. उन्होंने कहा कि इससे देश के किसानों, मछुआरों और वैज्ञानिकों को जमीनी जानकारी मिलने में बहुत मदद मिलेगी. यह कामयाबी न्यू इंडिया के मार्ग को और प्रशस्त करेगी.
Our ISRO scientists have made us proud yet again. ISRO today created a century in satellite launching. Farmers, fishermen & scientists of the nation will be helped in getting ground details with this success: PM Narendra Modi pic.twitter.com/BwCgCpzGXJ
— ANI (@ANI) January 12, 2018
Our strides in space will help our citizens & enhance our development journey. I want to once again congratulate our scientists: PM Narendra Modi on launch of India's 100th satellite ‘Cartosat-2’ series pic.twitter.com/2nzcW4FD4Z
— ANI (@ANI) January 12, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा जन्म 1947 के बाद हुआ है, इसलिए हमें स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त नहीं है. लेकिन हमारी आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले पुरुषों और महिलाओं के सपनों को पूरा करने का हमारे पास अवसर है. उन्होंने कहा कि हमें वैसा भारत बनाना है जिसका सपना हमारे आजादी के दीवानों ने देखा है.
We are born after 1947 thus, we did not have the honour to take part in the freedom struggle. But, we have the opportunity to fulfil the dreams of the great men and women who devoted their lives for our freedom: PM Narendra Modi #NationalYouthDay pic.twitter.com/pp2zSdrH6w
— ANI (@ANI) January 12, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा, हम अपने युवाओं को रोजगार सृजक बनाना चाहते हैं. वे ऐसे युवा होने चाहिए जो आविष्कार करें. प्रधानमंत्री ने युवाओं से खेल को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि वह लोगों के बीच आकर उनसे रूबरू होना चाहते थे, लेकिन व्यस्तताओं के कारण ऐसा नहीं कर सके. इसलिए वह सभी से टेक्नोलॉजी के माध्यम से जुड़ रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश के युवा ऊर्जा का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि एक भारत और श्रेष्ठ भारत का आज ग्रेटर नोएडा में साक्षात दर्शन हो रहा है जिसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं.
I have full faith on the youth of the nation. People say today's youth don't have patience. This factor becomes a reason behind their innovation. They don't have patience & so they keep trying to do innovative things on a fast pace: PM Narendra Modi on #NationalYouthDay pic.twitter.com/ZjQUCW6Ma9
— ANI (@ANI) January 12, 2018
वहीं पिछले एक महीने से भी कम समय में तीसरी बार नोएडा आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र है. हमारे युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत व ऊर्जा के जरिए हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब युवा अगड़ाई लेते हैं, तो इतिहास अपने आप बदलता है. भारत गंदगी, गरीबी, दरिद्रता, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, अत्याचार, भेदभाव व आतंकवाद से मुक्त हो, ऐसा भारत बनाने का संकल्प हमें लेना चाहिए.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद डा. महेश शर्मा, केंद्रीय खेल व युवा मंत्रालय के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, खेल विभाग के सचिव एके. दुबे, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी के विधायक मास्टर तेजपाल नागर, पूर्व विधायक विमला बाथम आदि मौजूद रहे.