scorecardresearch
 

पीएम मोदी बोले- देश का नौजवान इन भ्रमों के खिलाफ खड़ा हो जाएगा

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ही पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने संसद में खड़े होकर बोला था कि जो लोग बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हैं, उन्हें नागरिकता देनी चाहिए.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)

Advertisement

  • पीएम मोदी ने CAA और NRC पर विपक्ष को घेरा
  • बोले- कांग्रेस और उसके साथी फैला रहे अफवाह

नागरिकता कानून और NRC पर देशभर के कई हिस्सों में हिंसा और हंगामा हो रहा है. वहीं, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर दिल्ली के रामलीला मैदान से विपक्ष पर हमला बोला. पीएम मोदी ने नागरिकता कानून पर हो रही हिंसा को लेकर कहा कि देश को डर और अराजकता के माहौल में धकेलने की साजिश की जा रही है. लोगों को गुमराह किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं.

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के ही पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने संसद में खड़े होकर बोला था कि जो लोग बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हैं, उन्हें नागरिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जब यह बात कर रहे थे, तब वो सही थे और जब मोदी ने यह कर दिया तो गुनहगार हो गया. पीएम ने कहा 'आज देश नौजवान जब मेरी बातों को सुनेगा और उसकी जांच करेगा तो इन भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ खड़ा हो जाएगा.'

Advertisement

सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया गया

पीएम ने कहा कि दिल्ली में लोगों को उकसाने वाली बातें कही गईं और इसके लिए सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया गया. पीएम ने कहा कि भ्रम फैलाने वाले लोग CAA पर झूठ फैला रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'ये लोग किस तरह अपने स्वार्थ के लिए, अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं, ये आपने पिछले हफ्ते भी देखा है. जो बयान दिए गए, झूठे वीडियो, उकसाने वाली बातें कहीं, उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया में डालकर भ्रम और आग फैलाने का गुनाह किया है.'

मुसलमानों पर एनआरसी का असर नहीं होगा

प्रधानमंत्री ने देश के मुसलमान नागरिकों को आश्वासन दिया कि एनआरसी का उन पर कोई असर नहीं होगा. पीएम ने कहा, 'जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, जिनके पुरखे मां भारती के संतान हैं, उन पर नागरिकता कानून और एनआरसी, दोनों का कोई लेना-देना नहीं है. देश के किसी मुसलमान को डिटेंशन सेंटर में न भेजा जा रहा है और न हिंदुस्तान में डिटेंशन सेंटर है.'

Advertisement
Advertisement