पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में सिविल सर्विसेज डे अवॉर्ड सेरेमनी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के सिविल सर्वेंट्स को कहा कि आप महज नौकरी नहीं बल्कि सेवा कर रहे हैं.
इससे पहले पीएम बोले कि जब विद्यार्थी परीक्षा देकर घर लौटता है, एक तरफ रिजल्ट का इंतजार करता है लेकिन दूसरी तरफ वह सोचता है कि अगले साल शुरू से पढ़ूंगा. लेकिन जिंदगी वे जी सकते हैं जो रुकावट को अवसर समझते हों.
Hum logon ke jeevan mein jaise dayitva badhta hai, hamare andar naya karne ki oorja bhi badhni chahiye: PM Modi pic.twitter.com/E7ePDe7E2w
— ANI (@ANI_news) April 21, 2016
पीएम मोदी बोले की जो लोग थकावट नहीं महसूस करते वे आगे बढ़ते हैं. मोदी ने कहा कि हम लोगों के जीवन में जैसे-जैसे दायित्व बढ़ता है वैसे ही हमारे अंदर कुछ नया करने की ऊर्जा भी बढ़नी चाहिए. मोदी ने कहा कि अगर हम कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं करेंगे तो देश में बदलाव नहीं लाया जा सकता है.
Agar hum experiment karna hi chhod denge toh vyavastha mein badlaav nahi aa sakta-PM Modi pic.twitter.com/lgtBvQuwQk
— ANI (@ANI_news) April 21, 2016
देश को जनता ऊंचाइयों पर ले जाएगी
पीएम ने कहा कि सिर्फ प्रशासक या नियंत्रक बन जाना ही काफी नहीं है. सभी लोगों को बदलाव के लिए काम करना होगा. मोदी बोले कि सबको को एक ऐसा माहौल बनाना होगा जहां सभी अपना योगदान दे सके. 125 करोड़ लोगों की ऊर्जा देश को ऊंचाईयों पर ले जाएगी.
बता दें कि पीएम 10वें सिविल सर्विसेज डे के दौरान सिविल सर्वेंट्स को पुरस्कार देंगे. इस बार स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय, जन-धन और सॉयल हेल्थ कार्ड जैसी चार नई कैटेगरी के तहत सिविल सर्वेंट्स को अवॉर्ड दिए जाएंगे. इसी दिन पहली बार सरदार पटेल ने पहली बार IAS अफसरों के पहले बैच को संबोधित किया था.