प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है. चुनावी रैली में मोदी ने कहा कि हरियाणा के विकास के लिए प्रदेश को कांग्रेसमुक्त बनाना जरूरी शर्त है.
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं आपसे बीजेपी को वोट देने की अपील करता हूं, ताकि यह पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सके. अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं, तो बदलाव जरूरी है. हरियाणा को कांग्रेस के कुशासन से मुक्त कराइए.'
करनाल में आयोजित रैली में नरेंद्र मोदी ने लोगों को अपने खास अंदाज में आगाह किया, 'आपने जिनको पहले परखा है, उनका दोबारा ट्रायल मत लीजिए.'
प्रधानमंत्री ने हाल ही में देश की उपलब्धियों की ओर इशारा करते हुए कहा, '125 करोड़ देशवासियों की बदौलत देश का मान बढ़ा है, मोदी की वजह से नहीं.' उन्होंने कहा कि दुनियाभर में भारत का दबदबा बढ़ा है.
केंद्र की जन-धन योजना का जिक्र करते हुए मोदी ने चुटीले अंदाज में कहा कि अब तो लोग जन-धन योजना के डेबिट कार्ड को 'मोदी कार्ड' कहने लगे हैं.
प्रदेश की समस्याओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां किसान बिजली न मिलने से परेशान हैं, युवक बेरोजगारी से परेशान हैं. उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि बेरोजगारी खत्म करने के मामले में हरियाणा 18वें नंबर पर है, जबकि गरीबी कम करने में 9वें नंबर पर है. विकास में इसका स्थान देश में 20वें नंबर पर है और प्रति व्यक्ति आय के मामले में 8वें नंबर पर. उन्होंने इन सारी मुसीबतों से निजात पाने के लिए लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की.
मोदी ने शनिवार को हरियाणा के लोगों से बदलाव का आह्वान करते हुए विधानसभा चुनाव में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की. मोदी ने रैली में कहा कि 15 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर होने वाला चुनाव इस राज्य का भविष्य तय करेगा.