scorecardresearch
 

कनाडा में मोदी बोले- विकास करके बदलूंगा स्कैम इंडिया की छवि, AIM से बदलेंगे हालात

'सत श्रीअकाल मेरे पंजाबी दोस्तों...' टोरंटो के रिको कॉलेजियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं अल्फाजों के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. गुजराती में 'केम छो' बोला और वहां मौजूद लोगों का हाल पूछा. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कनाडा से अपने पुराने रिश्तों को भी उजागर किया.

Advertisement
X
रिको कॉलेजियम में पीएम नरेंद्र मोदी
रिको कॉलेजियम में पीएम नरेंद्र मोदी

'सत श्रीअकाल मेरे पंजाबी दोस्तों...' टोरंटो के रिको कॉलेजियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं अल्फाजों के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. गुजराती में 'केम छो' बोला और वहां मौजूद लोगों का हाल पूछा. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कनाडा से अपने पुराने रिश्तों को भी उजागर किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, 'टोरंटो से मेरा पुराना नाता, जब मैं कुछ नहीं था तब भी यहां आने पर लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया.' उन्होंने कहा कि कनाडा और इंडिया मिलकर एक महान शक्ति बनकर उभर सकती है. कनाडा में पीएम मोदी को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. रिको कॉलेजियम में प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वेयर का इतिहास दोहराया.

कनाडा भारत को यूरेनियम देगा: पीएम मोदी

कनाडा के साथ द्विपक्षीय रिश्तों पर बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि कनाडा भारत के न्यूक्लियर प्रोग्राम के लिए यूरेनियम देगा. प्रधानमंत्री कहा कि कहा, 'कोई हमें न्यूक्लियर रिएक्टर नहीं देना चाहता. उन्हें डर लगता है कि हम बम बना लेंगे. विडम्बना ये है कि जो बम बनाते हैं उन्हें कोई रोकने वाला नहीं'.' उन्होंने कहा, 'अब क्लीन एनर्जी के लिए कनाडा हमें यूरेनियम देगा.'

Advertisement

'स्कैम इंडिया' को 'स्कीम इंडिया' बनाना चाहता हूं
पीएम मोदी प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनियाभर में भारत की छवि 'स्कैम इंडिया' की है. वो लोगों की इस धारणा को 'स्कीम इंडिया' में बदलना चाहते हैं. उन्होंने कहा देश की हर समस्या की एक दवा है, वो है विकास.' पीएम ने कहा कि भारत के पास क्षमता है, बस उसे अवसर की तलाश है.'

हम 'नौकरी ढूंढ़ने वाले' नहीं, 'नौकरी देने वाले' बनना चाहते हैं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने स्किल डेवलप्मेंट पर अपनी प्राथमिकताओं को भी जगजाहिर किया. उन्होंने कहा, 'हम भारत के युवाओं को 'नौकरी ढूंढ़ने वाले' नहीं, 'नौकरी देने वाले' बनना चाहते हैं.' उन्होंने कहा कि जब तक हम काम और काम करने वालों के प्रति सम्मान नहीं रखेंगे, तब तक हम दुनिया के मापदंडों पर खरा नहीं उतर पाएंगे.
युवाओं के लिए अपनी सरकार की योजनाओं पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत के युवाओं के विकास के लिए उनकी सरकार 'अटल इनोवेशन मिशन (AIM)' शुरू करने वाली है.

कनाडा से मेरे पुराने रिश्ते: पीएम मोदी

कनाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यकाल से ही कनाडा के साथ मेरे रिश्ते बहुत अच्छे रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मैं गर्व से कह सकता हूं कि कनाडा वो देश है जिसने 2003 से गुजरात के विकास में सहयोगी रहा है.'

बीते 10 महीनों में नरेंद्र मोदी के कामकाज को देखते हुए आपको लगता है कि वो 'स्कैम इंडिया' की छवि बदल सकते हैं?

Advertisement
Advertisement